News Express

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की  मृत्यु, स्वजनों में मचा कोहराम। 

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की  मृत्यु, स्वजनों में मचा कोहराम। 

राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुडी गाँव में बुधवार के शाम 5 बजे के लगभग एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।स्वजन रोने बिलखने लगे। 
मृतक के पिता दादे यादव ने बताया कि 35 वर्षीय पुत्र विनोद यादव , घर से कुछ दुरी पर अपने खेत में कृषि कार्य करके बुधवार के दोपहर घर लौटा था। दोपहर का भोजन करके अपने कमरे में आराम करने चला गया। बेड पर जाते ही अचेतावस्था में चला गया। स्वजनों ने सोचा पुत्र सो रहा है। 3 घटे बीत जाने पर किसी काम को लेकर उसकी माता कमरे में पहुचीं ,तो देखा पुत्र की की सासें टूट रही थी। माता शोरगुल करने लगी। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुचे, पुत्र की हालत गंभीर देख आनन फानन में राजगढ़ सीएचसी ले गये। जहाँ के चिकित्सक देखते ही पुत्र को मृत्यु घोषित कर दिये। स्वजनों का रो रो कर  बुरा हाल हो गया। 
इस संबंध में राजगढ़ थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।

.......... पड़री। उमरिया गांव में कल रात में खेत में पानी की भराई कर रहे 56 वर्षीय मोलई अचानक सीने में दर्द होने के कारण मौत।

............ बड़ी खबर मिर्जापुर _संदिग्ध हाल में मजदूर की हुई मौत अन्नपूर्णा रिफाइनरी में काम करते समय हुई मज़दूर की मौत मील के मशीन में लगे पट्टे में फंसकर हुई मज़दूर की दर्दनाक मौत साथियों के अनुसार मृतक मजदूर था नाबालिग,01 वर्ष से मिल में कर रहा था कार्य मृतक मजदूर के साथियों का आरोप रसूखदार मिल मालिक द्वारा घटना को दुर्घटना का दिया जा रूप पुलिस की मिलीभगत से मृतक मजदूर की दुर्घटना में बताई जा रही मौत, परिवार पर समझौता का दबाव बना रहा मील मालिक, मशीन के पट्टे में फंसकर हुई मौत मृतक मजदूर मुर्शीद बिहार का बताया जा रहा निवासी मामले में माकू महामंत्री मंगल तिवारी का बयान कहा रसूखदारों द्वारा मजदूरों का जानवरों की तरह किया जा रहा इस्तेमाल लालगंज थाना क्षेत्र के पगार रिफाइनरी का मामला

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.