News Express

पुआल लगाते समय कुट्टी मशीन में हाथ फंसने से युवक की हथेली कटकर अलग होने से ,युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर। 

पुआल लगाते समय कुट्टी मशीन में हाथ फंसने से युवक की हथेली कटकर अलग होने से ,युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर। 


राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गाँव में मंगलवार के सुबह लगभग 11 बजे  के करीब ददरा पहडी गाँव निवासी 25 वर्षीय आकाश पुत्र संतोष कोल की हथेली  पुआल लगाते समय मशीन की चपेट आकर  कटकर अलग हो गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार आकाश मशीन में कुट्टी काटने के लिए पुआल लगा रहे थे। कोई साथी पीछे से आवाज दे दिया।जैसे ही युवक पीछे मुड़कर देखने लगा। हाथ मशीन में फस गई, मशीन उसे अपने तरफ खींचने लगी।संजोग अच्छा था कि वहाँ मौजूद अन्य श्रमिक युवक को मशीन में जाता देख आनन फानन में खींचकर बाहर निकाल लिए । लेकिन युवक की हथेली मशीन के जद में आकर कटकर अलग हो गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहाँ के चिकित्सक युवक की स्थिति गंभीर देख ,बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर कर दिए। इस संबंध में सीएचसी राजगढ़ अधीक्षक डॉ पवन कश्यप ने बताया कि हालत गम्भीर होने के कारण रेफर कर दिया गया।

................ पेट्रोलिंग के लिए जा रहे मुख्य आरक्षी को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल, रेफर। राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ थाना के मुख्य आरक्षी का, पेट्रोलिंग के लिए जाते समय , ददरा बाजार में सोमवार की रात्रि 10 बजे के लगभग अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गया।गंभीर रूप से घायल हो गये। सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ के चिकित्सक ‌हालत गंभीर देख रेफर कर दिये। राजगढ़ थाने में तैनात मुख्य आरक्षी 40 वर्षीय पंकज, रात्रि सुरक्षा ( 10 से 4 ) पेट्रोलिंग के लिए जैसे ही बाइक लेकर थाने से निकलकर ददरा बाजार पहुंचे ही थे। कि विपरीत दिशा से तेज रप्तार से आ रही ट्रक टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर से मुख्य आरक्षी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ के चिकित्सक हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध राजगढ़ थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि पेट्रोलिंग के लिए जा रहे मुख्य आरक्षी पंकज,अज्ञात ट्रक के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये । ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज किया जा रहा है।

.............. https://x.com/i/status/2000863259097006321मीरजापुर जनपद के ड्रामंडगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लापरवाही का बड़ा मामला आरोप है प्रभारी चिकित्साधिकारी (डाक्टर साहब) भदोही जनपद से जब मन होता है आते हैं जब मन होता है चलें जातें हैं रात में नहीं डाक्टर ने होने से झोलाछाप डॉक्टरों की शरण लेने को मजबुर ग्रामीण आरोप है कि मंगलवार को ढ़ाई बजे से प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को देखने के बजाय चाय पीने में व्यस्त हैं डाक्टर साहब.... सुत्र

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.