दिल्ली
PM मोदी तीन देशों जॉर्डन, इथोपिया और ओमान की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए !!
**
दिल्ली - भाजपा के भावी अध्यक्ष नितिन नबीन आज दिल्ली पहुचेंगे, जोरदार स्वागत होगा !!
**
लखनऊ-
लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में CM योगी आदित्यनाथ, DCM ब्रजेश पाठक शामिल हुए !!
**
दिल्ली - इंडिया टूर के आख़िरी चरण में मेसी आज दिल्ली आयेंगे ,अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम !!
**
ऑस्ट्रेलिया- बांडी बीच पर आतंकी हमले में मरने वालो की संख्या 15 हुई, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस हमले को आतंकी घटना घोषित की, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा - हम ISIS पर हमला करेंगे , हमलावर की कार में ISIS का झंडा मिला था ,ट्रम्प ने इस सवाल के जवाब में कहा हम हमला करेंगे।
............... कछवा विद्युत विभाग को बड़ी क्षति बीती रात चोरों ने 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से क्वायल किया चोरी कछवां: स्थानीय थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के तिवारी का पुरा में बीती रात चोरों ने विद्युत विभाग को बड़ी क्षति पहुंचाते हुए 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से क्वायल चोरी कर ली। चोरों ने पहले ट्रांसफार्मर को चबूतरे से नीचे पास के गड्ढे में गिराया और उसके बाद भीतर लगी कीमती क्वायल निकालकर फरार हो गए। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने जब ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। क्वायल चोरी हो जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरेलू कार्यों के साथ-साथ पेयजल और अन्य आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की मरम्मत व विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कार्रवाई की जा रही है।
............. मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुम हुए 293 मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों को सौपा है जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है. एसएसपी सोमेन बर्मा ने नये साल के पहले मोबाइल गुम हुए स्वामियों को पुलिस लाइन के मां विंध्यवासिनी सभागार में वितरित किया है.क्राइम ब्रांच के साथ विभिन्न थाने के थाना प्रभारी भी रहे मौजूद. मोबाइल स्वामी मोबाइल पाकर खुश नजर आए मनीष रावत की रिपोर्ट
.............. जनपद में गुम/खोए हुए कुल 293 स्मार्ट मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत करीब ₹40 लाख) की सफलतापूर्वक बरामदगी कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द मीरजापुर सोमेन बर्मा”वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आमजन के खोए/गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल एवं मोबाइल मिसिंग प्रार्थना पत्रों के आधार पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है । ‘नितेश सिंह’ अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ‘विवेक जावला’ क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम/सर्विलांस मय टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर की गयी तत्परता पूर्ण कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी 293 स्मार्ट मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत करीब ₹ 40 लाख)` को बरामद किया गया है, जिन्हें आज पुलिस लाइन स्थित माँ विन्ध्यवासिनी सभागार कक्ष में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीजापुर द्वारा उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया,गुम हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामी हर्ष से अभीभूत होकर एक साथ मिलकल बोलें “Thank-You Mirzapur Police”` बरामद 293 स्मार्ट मोबाइल फोन एवं आवेदक गण का विवरण निम्नवत हैं —
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.