News Express

भाजपा को मिला - नड्डा जी का उत्तराधिकारी- 

दिल्ली -

भाजपा को मिला - नड्डा जी का उत्तराधिकारी- 

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को भाजपा संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया - 

नितिन नवीन कायस्थ समाज से आते हैं , पांचवी बार विधायक बने हैं , पिता नवीन किशोर सिन्हा भाजपा के नेता थे !! 

PM मोदी ने दी बधाई !!

संसदीय बोर्ड से कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है , अब कुछ दिन में राष्ट्रीय परिषद बुलाकर स्थायी नियुक्ति की जाएगी !

................ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का बयान - भाजपा में ही यह संभव है , जहाँ मुझ जैसे कार्यकर्ता को ये मिला है, यहाँ कोई वाद नहीं है , न परिवारवाद , न जातिवाद , सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा,आप मेरे लिए सर्वोपरि हैं,आपके लिए लड़ूंगा , अडूंगा और बात भी सुनूंगा, कार्यालय ,कार्यक्रम, कार्यकर्ता , कोष ये चार चीज़ें संगठन के लिए जरूरी हैं - पंकज मुझे रूल नहीं करना है, रोल अदा करना है , संगठन , संपर्क , संवाद , समन्वय मेरे मूल मंत्र होंगे ,सभी कार्यकर्ताओं के अनुभवों का काम लिया जाएगा - पंकज दीनदयाल जी की सोच को मोदी जी ने चरितार्थ किया है , अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुँच रही है - पंकज पहले गोरखपुर का नाम सुनकर लोग पीछे हो जाते थे,पर योगी जी के काम से अब लोग सम्मान से देखते हैं , मुख्यमंत्री जी ने इस प्रदेश का काया कल्प किया है - पंकज !!

................... रोहनियां थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में अमन हॉस्पिटल के पीछे एक नवजात लावरिस बच्चा (6 माह) मिलने की सूचना पर रोहनियां थाना प्रभारी राजू सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बच्चे को रेस्क्यू किया 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी और अमन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ललित शर्मा के द्वारा बच्चे का प्राथमिक इलाज किया गया 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम (गुंजा चौरसिया प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और राजमणि केश्वरकर)ने आकर सकुशल बच्चे रिसीव किया गया, बच्चा अब चाइल्ड लाइन की टीम की देख रेख में है।

................. मीरजापुर जनपद के छानबे क्षेत्र अंतर्गत भटेवरा इलाके में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सुबह और देर शाम के समय आवागमन में विशेष रूप से परेशानी देखी जा रही है। वाहन चालक सतर्कता बरतते हुए लाइट जलाकर धीमी गति से चलने को मजबूर हैं, वहीं राहगीरों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.