News Express

जलालपुर व कटका में हुआ विराट हिंदू महासम्मेलन काआयोजन

जलालपुर व कटका में हुआ विराट हिंदू महासम्मेलन काआयोजन
 

कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुर व कटका स्थित अनंती इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ की तरफ से सामाजिक समरसता,सनातन मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ रविवार को कटका व जलालपुर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां संतों और समाज के विभिन्न वर्गों की मौजूदगी में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने भारतीय परंपरा की एकता, त्याग और संगठन शक्ति को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। वही ग्राम सभा जलालपुर में बतौर मुख्य अतिथि श्री देवनायकाचार्य जी महाराज व सोहनलाल श्री माली दर्जा प्राप्त मंत्री की मौजूदगी रही वही उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री देवनायकाचार्य जी महाराज ने कहा कि हिंदू समाज की जड़ें ऋषि परंपरा में हैं। जहां संस्कार, आदर्श और मूल्य व्यक्ति को रूढ़ियों से मुक्त कर राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता ही भारत के गौरव और विकास की दिशा तय करती है।  हिंदू सम्मेलन की अध्यक्षता मझवा के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह उर्फ राजू सिंह ने किया संयोजक के रूप में राजकुमार सिंह व हरिमोहन उर्फ टप्पू बाबू रहे। इस अवसर पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह राहुल शर्मा अनिल सिंह के साथ भारी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।

............... अज्ञात ट्रक के टक्कर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल, पत्नी रेफर। राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार के सब्जी मंडी के पास मीरजापुर, सोनभद्र संपर्क मार्ग पर रविवार के दोपहर 2.30 बजे के लगभग बाइक सवार दंपति अज्ञात ट्रक के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के मदद से राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। 35 वर्षीय अमृतलाल, निवासी गोल्हनपुर, थाना सत्तेशगढ़ , मीरजापुर। अपनी पत्नी 33 वर्षीय गीता देवी को बाइक पर बैठाकर किसी काम से राबर्टसगंज जा रहे थे। जैसे ही मीरजापुर, सोनभद्र संपर्क मार्ग नदीहार बाजार के पास सब्जी मंडी के लगभग पहुंचे। विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर से बाइक सवार दंपति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया। जहाँ के चिकित्सक गीता देबी की हालत गंभीर देखते हुए। बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिए। इस संबंध में सीएचसी के चिकित्सक अनूप सिंह ने बताया कि गीता देवी की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।

News Image

............. CM योगी का SIR पर कार्यकर्ताओं को बड़ा सुझाव फर्जी नामो पर आपत्ति दर्ज होनी चाहिए छूटे हुए सभी वोट बनवाने चाहिए, समय है - सीएम योगी

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.