अयोध्या ।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहुंचे अयोध्या ।
परिवार के साथ दशरथ महल और कनक भवन पर किया दर्शन और पूजन।
हनुमानगढ़ी के साथ साथ राम मंदिर में कर रहे हैं दर्शन पूजन, परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार।
अयोध्या पहुंचे ज्ञानेश कुमार कर सकते हैं मतदान केंद्रों का निरीक्षण और एसआईआर की प्रगति पर बैठक
............ HM अमित शाह अंडमान से रायपुर पहुँच गए हैं , आज बस्तर ओलम्पिक का समापन करेंगे , नक्सल इलाके में ओलम्पिक हो रहा है ये बड़ी सफलता है- इधर उत्तर प्रदेश के नए धुरंधर के लिए खबर है कि विशेष चार्टर से आ रहें हैं , गोयल साहब और तावड़े जी लेकर आ रहें हैं , रमापति जी आज प्रिय शिष्य को नवग्रह आदि के बारे में ज्ञान दे आए हैं ,गोरखपुर मंडल में हवा में राहत रूह की महक फ़ैल रही है,तिलिस्मी तेलेंद्रो ने कहना शुरू कर दिया है ,हमारी तो बचपन में मालिश भी जैतून के तेल में राहत रूह मिलाकर होती थी,क्या कहने.. विशेष तथ्य यह भी है कि रक्षा मंत्री लगातार दूसरे चौधरी जी के चौधरी हैं , कोई बड़ा बवंडर न आया तो आज कमल दल को पंकज मिलेंगे !! बाक़ी ब्रेकेट में मोदी जी हैं तो मुमकिन है,को स्वयं से उपसंहार मान लिया जाये, कल कोई न कोई जोड़,घटा,गुना,भाग करके पंकज जी में 56 खोज ही लायेगा , बाक़ी राहत साहब लिख के गए ही हैं ,सफ़र में आख़िरी पत्थर के बाद आयेगा , मजा तो यार दिसंबर के बाद आयेगा !! सोसॉरी
........... जय श्री राम शनिवार, 13 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार
......... सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें.. 13 - दिसम्बर - शनिवार
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.