थाना चुनार पुलिस द्वारा एक वारण्टी गिरफ्तार
मीरजापुर
सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा एक वारण्टी को गिरफ्तार किया गया उप-निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी महेन्द्र पुत्र स्व0लल्लू निवासी सद्दूपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
........... लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आयोजन मीरजापुर "बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर लोक प्रिय जन प्रिय मन प्रिय नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र जी हुए सम्मिलित, ऐनवल स्पोर्टस एक्स्ट्रावेगेन्जा 2025" का दूसरा दिन नगर विधायक पंo रत्नाकर मिश्र जी के मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ हुआ। उन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। नगर विधायक पंo रत्नाकर मिश्र जी ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है, जो सराहनीय है। उन्होंने लायंस स्कूल परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर लायन विश्वनाथ अग्रवाल, लायन श्रीमती जया पांडे, लायन राजेश कुमार अग्रवाल, सभासद श्री अलंकार जायसवाल जी, पूर्व सीईओ लायन संगम लाल अग्रवाल, लायन उमाशंकर पांडे, लायन श्रीमती माया मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लायन सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
........... प्रयागराज आगामी माघ मेला-2026 के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर से होकर भारी संख्या में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत “सोमेन बर्मा”वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रमुख मार्ग प्रयागराज-मीरजापुर के विभिन्न तिराहों/चौराहों यथा-बथुआ तिराहा, नटवां तिराहा, शास्त्री ब्रिज को0कटरा व चील्ह चौराहे का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सम्बन्धी जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी मीरजापुर व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीगण से समन्वय स्थापित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ताकि आगामी माघ मेला प्रयागराज में आने जाने वाले श्रद्धालुजन को मार्गो में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी किसी प्रकार की असुविधा न हो।
.............. मासिक साइबर जागरूकता” कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कैम्ब्रिज इण्टर कॉलेज कछवां में कार्यशाला का किया गया आयोजन मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना मीरजापुर द्वारा “मासिक साइबर जागरूकता कार्यक्रम” के अन्तर्गत साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोकथाम हेतु कैम्ब्रिज इण्टर कॉलेज कछवां मीरजापुर में साइबर जागरूकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य संजय सिंह व अध्यापकगण एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें । इसमें साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी दी गयी । जैसे- साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये तथा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी । आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लिकेशन के माध्यम् से ठगी व UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.