News Express

यूपी Stf को मिली सफलता 50 हज़ार की इनामिया एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह की सरगना को किया गिरफ्तार Stf द्वारा पकड़ी गई अभियुक्ता नसरीन बानों उर्फ बादाम थाना मदेयगंज, लखनऊ की रहने वाली

यूपी Stf को मिली सफलता 50 हज़ार की इनामिया एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह की सरगना को किया गिरफ्तार Stf द्वारा पकड़ी गई अभियुक्ता नसरीन बानों उर्फ बादाम थाना मदेयगंज, लखनऊ की रहने वाली है stf ने अभियुक्ता को  ग्राम फरीदीपुर।⚡

थाना क्षेत्र ठाकुरगंज लखनऊ से किया गिरफ्तार

.................. यूपी के नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर

.............. बिहार से एक चिंताजनक खबर..!!

...................... सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें ➡लखनऊ-RTO में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम प्रभावित, 5 मिनट के काम में डेढ़ घंटे तक लगे रहे लोग, बुधवार को भी सर्वर की समस्या बनी रही, NIC का सर्वर पूरी तरह ठप, सभी कार्य रुके, एक सप्ताह से काम चल रहा है प्रभावित ➡लखनऊ में सुबह घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी 100 मीटर तक पहुंची, सीजन में पहली बार कोहरे की तीव्रता में उछाल, कोहरे से सुबह ट्रैफिक व दृश्यता पर असर, 2 से 3 दिनों में ठंड और बढ़ने के संकेत ➡लखनऊ-अयोध्या में सड़क हादसे का CM ने लिया संज्ञान, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, राहत कार्य में तेजी लाने के दिए गए निर्देश, घायलों के समुचित उपचार के दिए गए निर्देश ➡मेरठ-अवैध प्रवासियों, रोहिंग्या के सत्यापन का अभियान, झुग्गियों की जमीन के मालिकों को पुलिस का नोटिस, क्या वेरीफिकेशन के बाद जमीन किराये पर दी है?, जिनकी झुग्गियां बसाई गईं, वह लोग कौन, कहां से?, 12 बस्तियों में अब तक 600 से अधिक परिवार चिह्नित, 3350 से अधिक लोगो के दस्तावेज पुलिस ने जुटाए, दायरे में आए प्रवासियों में 90% लोग असम के निवासी, प्रवासियों का आपराधिक इतिहास मिलने पर होगा एक्शन, जमीन देने वाले लोगो को संरक्षण का आरोपी बनाया जायेगा, गैर प्रांतों से आए झुग्गी वालों से हर महीने होती है वसूली ➡दिल्ली-इंडिगो के CEO आज DGCA के सामने होंगे पेश, 4 सदस्यीय DGCA टीम के सामने आज होंगे पेश, करीब 3 बजे डीजीसीए ऑफिस में CEO देंगे जवाब, ऑपरेशनल संकट का डाटा, अपडेट DGCA ने मांगा ➡गोरखपुर-सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन, एक-एक फरियादी की सीएम ने सुनी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश, गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने लगाया जनता दर्शन ➡कानपुर -पनकी रोड चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई का मामला, वीडियो के बाद कार्रवाई के बीच मोड़ सामने आया, वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स खुद है अपराधी, शख्स पहले भी पुलिस से कर चुका है बदसलूकी, पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो आया सामने, चौकी इंचार्ज पुष्पराज पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठे, कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला ➡रामपुर -सपा नेता आज़म खां से जुड़ी बड़ी खबर, सेना के जवानों पर टिप्पणी मामले में आज फैसला, मामले में MP/MLA कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, आज़म खां ने 2017 में की थी विवादित टिप्पणी, बीजेपी MLA आकाश सक्सेना ने कराया था केस, फिलहाल जेल में बंद हैं आज़म खां और अब्दुल्ला, बेटे के दो पैनकार्ड केस में आज़म-अब्दुल्ला जेल में ➡अलीगढ़-दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, एक पक्ष से महिला समेत तीन लोग घायल , गांव के प्रधान राधा चरण पर लगा आरोप, एक पक्ष को उकसाकर हमला करवाने का आरोप, मडराक थाना इलाके के गांव सहारनपुर की घटना ➡देहरादून -IFS रंजन मिश्रा की नियुक्ति को लेकर याचिका, फॉरेस्ट विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर याचिका, IFS भवानी प्रकाश गुप्ता ने दायर की याचिका, लगातार दूसरे दिन आज भी मामले की सुनवाई , भवानी गुप्ता 1992 बैच के वरिष्ठ IFS अधिकारी, जूनियर रंजन मिश्रा को विभागाध्यक्ष बनाया गया ➡मिर्जापुर-भेड़ चोरी करने आए चोरों की जमकर पिटाई, ग्रामीणों ने पकड़कर चोरों को जमकर धुना , पिकअप गाड़ी से भेड़ चोरी करने आए थे चोर, 11 चोरों को दौड़कर-पकड़कर पीटा, 6 फरार , चरवाहे मौके पर अधिकारियों को बुलाने पर अड़े, लगातार पशुओं की चोरी से नाराज सैकड़ों ग्रामीण, पुलिस पशु चोरी की FIR तक नहीं लिखती, मड़िहान थाना के दाढ़ीराम उमरिया गांव की घटना ➡दिल्ली-इंडिगो के CEO के बाद चेयरमैन ने माफी मांगी, चेयरमैन विक्रम मेहता ने यात्रियों से माफी मांगी, अव्यवस्था के लिए यात्रियों से मांगी माफी, बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द हुईं, अव्यवस्था के लिए हम माफी मांगते हैं- विक्रम ➡देहरादून -भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड, थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी चीफ गेस्ट, भारतीय सैन्य अकादमी में समारोह की तैयारी शुरू, 13 दिसंबर को परेड की सलामी लेंगे उपेंद्र द्विवेदी, मित्र राष्ट्रों के जेंटलमैन कैडेट भी होंगे पास आउट ➡अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हादसा, 3 की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर, 3 की मौत. सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर घायल हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, रीवा से अयोध्या दर्शन करने आए थे श्रद्धालु, पूराकलंदर के कल्याण भदरसा गांव की घटना ➡ललितपुर-जीजा की डिग्री पर साला बना बैठा था डॉक्टर, बहन की शिकायत के बाद दिया इस्तीफा, कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर 3 साल तैनात था, मेडिकल कॉलेज में तैनात था राजीव जैन गुप्ता, नियुक्ति के समय डॉक्टर पैनल ने की लापरवाही, बगैर किसी डिग्री के जिंदगियों से किया खिलवाड़ , जीजा की डिग्री पर पैसा देकर भर्ती होने का आरोप, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का मामला ➡वाराणसी -सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा आज, एसआईआर को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, वाराणसी मंडल के अधिकारी होंगे शामिल, मंडल के जनप्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से लेंगे फीडबैक, कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे सीएम ➡गोवा अग्निकांड पर बड़ी खबर, लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट सस्पेंड किए गए, थाईलैंड में लूथरा ब्रदर्स हिरासत में लिए गए, गोवा पुलिस की टीम थाईलैंड जाएगी, लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से लाएगी पुलिस, गौरव, सौरभ थाईलैंड में हिरासत में लिए गए ➡चेन्नई आने जाने वाली इंडिगो की उड़ानें रद्द, आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल, करीब 35 से ज्यादा फ्लाइट्स अबतक कैंसिल, दिल्ली, पटना, मुंबई के लिए उड़ानें कैंसिल, हैदराबाद, बेंगलुरू के लिए भी उड़ानें कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट से भी कई फ्लाइट्स कैंसि

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.