News Express

इंडिगो के चेयरमैन विक्रम मेहता ने माफ़ी माँगी- मेहता ने यात्रियों से माफ़ी मांगी और कहा कि एयरलाइन के संचालन की जांच अब बाहरी विशेषज्ञ करेंगे, मेहता ने इस बात से भी इनकार किया कि एयरलाइन ने किसी तर

इंडिगो के चेयरमैन विक्रम मेहता ने माफ़ी माँगी- 

मेहता ने यात्रियों से माफ़ी मांगी और कहा कि एयरलाइन के संचालन की जांच अब बाहरी विशेषज्ञ करेंगे,

मेहता ने इस बात से भी इनकार किया कि एयरलाइन ने किसी तरह की कोई साज़िश की !!........................

.................

 

IAS डॉक्टर रौशन जैकब कमिश्नर FSDA

कोडीन रखना या बेचना गलत नहीं है। लेकिन अगर उसकी खरीद या बिक्री के अगर सम्पूर्ण कागज़ नहीं है तो वो गैरकानूनी है : रौशन जैकब, कमिश्नर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

मध्य प्रदेश में हुई कफ सिरप से बच्चों की मौतों का यूपी से कोई संबंध नहीं: रौशन जैकब, कमिश्नर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

कफ सिरप के अवैध भंडारण और बिक्री के मामले में 28 जिलों के 128 प्रतिष्ठानों के खिलाफ दर्ज हुई FIR : रौशन जैकब, कमिश्नर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

प्रमुख रूप से बनारस, ग़ाज़ियाबाद, कानपुर और लखनऊ से सबसे ज्यादा गड़बड़ियां निकली है : रौशन जैकब, कमिश्नर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

News Image

................... सड़कों पर गोवंश के रहने के कारण दुर्घटना की हमेशा बनी रहती है संभावना ड्रमंडगंज राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा से लेकर लहंगूपुर करणपुर पहाड़ी तक सड़कों पर गोवंश बैठे रहते हैं जिसके कारण उनकी असमय मौतों होती हैं और दो पहिया चार पहिया के वाहनों से दुर्घटना होती रहती है और हमेशा संभावना बनी रहती है विशेष कर रात्रि के समय यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है क्योंकि गाय भैंस जिनका रंग अक्सर काला होता है दूर से अंतर करना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण दुर्घटना की शत प्रतिशत संभावना बनी रहती है प्रशासन के भी अधिकारी कर्मचारी उसी मार्ग से आते जाते हैं लेकिन उनकी उदासीनता आम जनता के समझ में नहीं आती प्रत्येक बाजार के पास चाहे ड्रमंडगंज बाजार -देवहट तिराहा पर ठंडी की रात में गोवंश ठिठुर-ठिठुर कर दिन रात व्यतीत करते हैं यही हाल बरौथा बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग का है लालगंज से करनपुर पहाड़ी तक जहां तहां गोवंश दिन रात रहते हैं शासन स्तर पर गोवंशों के लिए आश्रय स्थल बना हुआ है फिर भी गोवंश सड़कों पर क्यों है इस प्रश्न का उत्तर देने वाला कोई नहीं है जबकि भारतीय संस्कृति सनातन धर्म में गायों को मां की संज्ञा दी जाती है लेकिन ऐसी संवेदनहीनता कर्तव्यहीनता दायित्व का बोध ना होना बहुत बड़े शर्म का विषय है शासन व प्रशासन कब अपने दायित्व को समझेगा और आम जनता जो यूज ऐंड थ्रो के फार्मूले पर चल रही है इसका परिणाम क्या होगा इसका भोग दंड किसे किसे भोगना होगा इससे अनजान होकर पशुओं के प्रति उदासीनता क्या परिणाम देगी इसका उत्तर तो भविष्य देगा लेकिन प्रशासन कब जागेगा इसका इंतजार आम जनता को है संजीव कुमार संजू .................. सर्दी तेज जिला प्रशासन नगर पालिका परिषद अलाव की व्यवस्था में पीछे ? शाम ढलते ही सर्दी का सितम जारी है ऐसे में गरीबों, के लिए मंदबुद्धि , गाय के लिए राहगीरों के लिए यात्रियों के लिए अलाव एकमात्र सहारा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों कस्बा में जिला प्रशासन और शहरी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद इस मामले में गंभीर नहीं हुआ है, विंध्याचल धार्मिक नगरी में दर्शनार्थियों को अलाव की व्यवस्था न होने से काफी परेशानी हो रही है! अलाव के लिए शासन के द्वारा पैसा दिया जाता है इसका एक बजट होता है लेकिन बजट के खेल में जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद मिर्जापुर कहां तक पहुंचा है सर्द के मौसम में!

.............. मड़िहान बार बार हो रही भेंड़ चोरी का खुलासा न होने पर पुलिस की निष्क्रियता से अजीज आकर ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया। भीड़ ने चोरों की पिटाई करते समय बिना वर्दी मौके पर पहुंची पुलिस के एक जवान जितेंद्र यादव की कुटाई कर दिए। मौके पर अधिकारियों के साथ मड़िहान, पड़री तथा अन्य थानी की पुलिस पहुंचकर आरोपियों को अस्पताल भेज रही है।

News Image

.............. लखनऊ यूपी STF ने अफसार अहमद को अरेस्ट किया अतीक के भाई अशरफ का करीबी है अफसर अहमद नई दिल्ली कालका रोड से गिरफ्तार किया 50 हजार का इनामी है अभियुक्त अफसार अहमद

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.