News Express

भावां ब्रेकिंग मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में बुद्धवार की देर रात चरवाहों के साथ ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर भेड़ चोरी कर रहे एक दर्जन चोरों को वाहन सहित पकड़ा है।गुरुवार की सुबह सात बजे मौके

भावां ब्रेकिंग
मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में बुद्धवार की देर रात चरवाहों के साथ ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर भेड़ चोरी कर रहे एक दर्जन चोरों को वाहन सहित पकड़ा है।गुरुवार की सुबह सात बजे मौके पर मड़िहान पुलिस पहुंची।परंतु उच्च अधिकारियों के आने की मांग पर ग्रामीण अड़े।

 

 

...............................

मिर्जापुर : भेड़ चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर की पिटाई 

पिकअप गाड़ी से भेड़ चोरी करने आए थे चोर

ग्रामीणों ने 11 चोर को दौड़कर पकड़कर की पिटाई 6 चोर मौके से हुए फरार

ग्रामीण और भेड़ चरवाहों ने चोरों को पड़कर उच्च अधिकारियों की बुलाने की कर रहे मांग

लगातार हो रहे इलाके में पशुओं की चोरी से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूटा

मड़िहान और पड़री पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से कर रही वार्ता

ग्रामीण रात से ही पुलिस की बात मानने को नहीं हो रहे तैयार

ग्रामीणों का आरोप है कि कई दिनों से इलाके में चोरी हो रही है पुलिस FIR तक नहीं लिखती

मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम उमरिया गांव की घटना

..................... मिर्जापुर गणेशगंज में 5 तारीख को हुए ब्लेड कांड का आरोपी अब्दुल सैफ कुरैश नगर रामबाग...अब्दुल सैफ का गंगा में तैरता हुआ शव मिला शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर सैफ के परिवार वाले को सौंफ दिया परिवार ने खाक ए मिट्टी देने के लिए तेड़वा कब्रस्तान ले जाकर दफन किया परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है अब्दुल सैफ के बहन परिवार वाले का आरोप है अब्दुल सैफ की मारकर हत्या करके गंगा में फेक दिया गया हमे न्याय चाहिए हमारी कोई सुनने वाला नहीं है अब देखिए पूरी वीडियो इंडिया वाइस पर .............................. मीरजापुर न्यूज़ एजेंसी ट्रक पलटने के बाद फंसे ड्राइवर की स्थानीय लोगों ने बचाई जान ड्राइवर के रेस्क्यू का लाइव वीडियो आया सामने , मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी जंगल में शंकर मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया था ट्रक , ड्राइवर के लिए राहगीर बन गए भगवान

.................... बड़ी खबर अहरौरा मिर्जापुर बीती रात अहरौरा हाइवे मेहंदीपुर चौराहे पर ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर हुई मौत स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेजा ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है मौके से ट्रक चालक फरार है मृतक युवक अहरौरा क्षेत्र के खनन क्षेत्र में बोल्डर की हाईवा गाड़ी चलाता था छुट्टी मिलने के बाद अपने घर जा रहा था और चुनार चौराहे पर दुर्घटना का शिकार हुआ मौके पर परिजन पहुंच गए थे, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ मृतक पहचान अर्जुन यादव पुत्र अमर नाथ यादव 34 वर्ष ग्राम जफराबाद थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर

............... मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में बुधवार की रात भेंड़ चोरी करने आए वाहन समेत चोरों को दबोच लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मड़िहान पुलिस छानबीन में जुट गई है। ...................... ब्रेकिंग रात में दर्जन पर चोरों ने भेड़ों पर बोला धावा, आधी रात पहुंचे चोरों ने भेड़ों को चुराने की किया कोशिश, ग्रामीणों ने चोरों की पकड़ कर की पिटाई, सुबह घटनास्थल पर लगी रही ग्रामीणों की भीड़, स्थानी पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी, घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम जिरहुलिया का बताया गया। ......................... लखनऊ- CM योगी आज बरेली, काशी , जौनपुर, आजमगढ़ के दौरे पर हैं , SIR और क़ानून व्यवस्था/ विकास कार्यों पर बैठक करेंगे, जौनपुर में मंत्री गिरीश यादव के पिता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे !! ** दिल्ली - राज्यसभा में आज वंदे मातरम् पर चर्चा के बाद चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी- सुधांशु त्रिवेदी , उज्ज्वल निकम आदि भाजपा की तरफ़ से चर्चा में शामिल होंगे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.