News Express

यह हनी ट्रैपर निकली भाई..एक महिला सिपाही,नौ SHO से संबंध..एक SHO ने खुद की गोलीमार की आत्महत्या..!!

यह हनी ट्रैपर निकली भाई..एक महिला सिपाही,नौ SHO से संबंध..एक SHO ने खुद की गोलीमार की आत्महत्या..!!

........ गजबै हो गया..!!

........... बड़ी खबर – जस्टिस जी.आर. स्वामीनाथन पर महाभियोग का प्रस्ताव मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस जी.आर. स्वामीनाथन के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा सहित इंडिया गठबंधन के 100 से ज़्यादा सांसदों ने संसद में महाभियोग चलाने का प्रस्ताव दिया है। मामला क्या है? 4 दिसंबर को जस्टिस स्वामीनाथन ने सुब्रमनिया स्वामी मंदिर से जुड़े मंदिर-दरगाह विवाद में हिंदू पक्ष में फैसला देते हुए शाम 6 बजे तक दीपथून पर दीप जलाने का आदेश दिया था

................ जालौन SHO की मौत… पर्दे के पीछे की कड़वी सच्चाई! जालौन में तैनात SHO अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है। मामले की परतें खुलीं तो एय्याशी, ब्लैकमेल और दबाव की एक खौफनाक कहानी सामने आई थानेदार के महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा से अवैध संबंध का मामला जांच में आया बताया गया कि SHO ने मीनाक्षी को कुछ दिन पहले 3 लाख का हार और महंगा iPhone, दिलाया था, मीनाक्षी की फरवरी में होने वाली शादी में SHO पर 25 लाख रुपये खर्च करवाने का दबाव डाल रही थी न करने पर वीडियो पत्नी को भेजने की ब्लैकमेलिंग करने का रास्ता अपनाया और आखिरकार… अपने ही थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में SHO की मौत। ये सिर्फ एक घटना नहीं— ये सिस्टम में फैल चुके दबाव, लालच और चरित्रहीनता की धांधली का आईना है। कौन अपराधी? कौन पीड़ित? सच की परतें अभी भी खुल रही हैं पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.