News Express

यूपी के प्राथमिक शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला

यूपी के प्राथमिक शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की भी अब ऑनलाइन हाजिरी दर्ज होगी

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद गठित कमेटी ने शिक्षकों को लेकर यह फैसला दिया।

गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने ऑनलाइन डिजिटल उपस्थिति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं

इसमें शिक्षकों को विद्यालय शुरू होने के एक घंटे के अंदर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

सभी की उपस्थिति प्रधानाध्यापक दर्ज करेंगे।

प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में तैनात 4.50 शिक्षकों पर इस फैसले का असर पड़ेगा।

................... यूपी पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्ण ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा मुख्यालय में आयोजित बैठक में आईजीआरएस, साइबर क्राइम, जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट व मिशन शक्ति केंद्र की ही विस्तृत समीक्षा मुख्य बिंदु • रायपुर में आयोजित डीजीपी/आईजीपी कांफ्रेंस की संस्तुतियों को क्रियान्वित करने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी। • गौ-तस्करी, साइबर अपराध तथा अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों की वित्तीय लेन-देन (Financial Transactions) की ट्रेल को भी विवेचना में सम्मिलित किया जाय। • साइबर अपराधियों की “Cost of Committing Cyber Crime” को बढ़ाने पर विशेष बल। • जनशिकायत के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु चौकियों को सुदृढ़ करते हुए चौकी स्तर पर प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करते हुए चौकी प्रभारियों को भी उत्तरदायी बनाया जाय। • जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट के लिए चिन्हित जनपदों में मुख्यालय की कार्य योजना के क्रियान्वयन से मात्र एक माह में सड़क दुर्घटनाओं में 15% की कमी हुई बैठक में विगत दिनों रायपुर में संपन्न डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस की संस्तुतियों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से चर्चा की गई। पुलिस महानिदेशक ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री द्वारा प्रस्तुत Strategic Vision of Policing को साझा करते हुए इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान चार प्रमुख बिंदुओं की व्यापक समीक्षा की गई— आईजीआरएस | साइबर क्राइम | जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट | मिशन शक्ति केंद्र

.................. यूपी में सर्दी की तीव्रता लगातार बढ़ती जा रही मौसम विभाग ने कई जिलों कोहरे और सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में चल रही गलन भरी पछुआ लोगों की ठिठुरन बढ़ा रही है वहीं तराई के इलाकों में घने कोहरे की वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। माैसम विभाग का कहना है कि फिलहाल दो-तीन दिनों तक रात में पारे का गिरना और तराई इलाकों में सुबह शाम कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। मंगलवार को सुबह प्रदेश के तराई में कोहरे की घनी चादर छाई रही और कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं बहराइच में दृश्यता 50 मीटर और गोरखपुर में 100 मीटर दर्ज हुई।

........... माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने का वादा किया है, जो 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा है!! माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने ट्वीट किया, "... देश के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट US$17.5B का वादा कर रहा है—यह एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश है—ताकि भारत के AI फर्स्ट भविष्य के लिए ज़रूरी बुनियादी ढांचा, कौशल और संप्रभु क्षमताएं बनाने में मदद मिल सके।"

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.