News Express

राजनीती के गलियारे बड़ी खबर

राजनीती के गलियारे बड़ी खबर

............. ड्रमंडगंज-देवहट तिराहा पर ठंडी की रात व्यतीत करते हैं गोवंश ड्रमंडगंज तिराहा से चंद कदम दूर है महोगढ़ी का सरकारी गोवंश आश्रय स्थल न तो विश्व हिन्दू परिषद् के सिपाही और न ही देवहट -महोगढ़ी के ग्राम प्रधान को है गोवंश के रख रखाव की चिंता ज्ञान दास गुप्त संवाददाता ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। स्थानीय बाजार के ड्रमंडगंज -देवहट तिराहा पर ठंडी की रात गोवंश ठिठुर-ठिठुर कर व्यतीत करते हैं। उक्त तिराहा का मेन रोड ही गोवंश का रैन बसेरा बन गया है। स्थानीय विश्व हिन्दू परिषद् के सिपाही और देवहट -महोगढ़ी के ग्राम प्रधान आंखों को तिरछा कर उधर से निकल जाते हैं किन्तु गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंश को भेजने की उजहमत मोल नहीं लेते। गोवंश की चिन्ता करने से शायद उन्हें लाभ नहीं समझ में आता।ड्रमंडगंज -देवहट तिराहा से चंद कदम दूर महोगढ़ी में गोवंश आश्रय स्थल है जहां पर प्रतिमाह लाखों रुपए गोवंश के रख रखाव पर सरकारी धन खर्च किया जाता है।ब्लाक, तहसील और जिला प्रशासन को शायद इसकी जानकारी होगी किन्तु वे भी लिखित सूचना के बगैर गोवंश के लिए कुछ करना नहीं चाहते हैं।सनातन धर्म को मानने वाले तो यह मान बैठे हैं कि - "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" । गोवंश के रख रखाव की सरकारी कागजी कार्यवाही जिम्मेदार लोग मेन्टेन रखते हैं जिससे उनके सेहत को कोई नुक़सान नहीं पहुंचता है।

.............. अब्दुल के पोस्टमार्टम को लेकर प्रशासन अलर्ट पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे एसडीएम सदर वह अन्य अधिकारी ब्लेड कांड के बाद जिले में चर्चित हुआ अब्दुल आज होगा अब्दुल का पोस्टमार्टम गंगा में मिला था शव छावनी में तब्दील है पोस्टमार्टम हाउस

............... थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद मीरजापुर थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.06.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला के भगाने तथा परिजनों से पूछने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-90/2025 धारा 137(2),87,352,351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी थाना कछवां को अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक सूर्यनारायण कुशवाहा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत कटका ओवरब्रिज के पास से नामजद अभियुक्त शिवराज विश्वकर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र उर्फ चतुरी विश्वकर्मा निवासी कुन्बीपुर लोहराबारी थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । थाना कछवां पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया .......................... थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद ................. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार मीरजापुर थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः30.11.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान मु0अ0सं0-313/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई , सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पर पंजीकृत मुकदमें में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में निरीक्षक शिवशंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत बेदौली तिराहा प्राथमिक विद्यालय के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजबाबू उर्फ बबुआन पुत्र सन्तलाल निवासी जमुई थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.