News Express

ऐसे अनमैप मतदाता जिनकी 2003 की मतदाता सूची में स्वयं का अथवा अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का विवरण तत्काल बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए अपने  गणना पत्रक में कराएं संशोधन

ऐसे अनमैप मतदाता जिनकी 2003 की मतदाता सूची में स्वयं का अथवा अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का विवरण तत्काल बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए अपने  गणना पत्रक में कराएं संशोधन


मीरजापुर - उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों मावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2025-26 के अन्तर्गत गणना प्रपत्र वितरण/संग्रहण सत्र (Enumeration Period) के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मृतक/शिफ्टेड/डुप्लीकेट एवं अन्य Uncollectable श्रेणी के मतदाताओं की सूची तैयार की गयी है। ये वे मतदाता हैं, जिनका गणना प्रपत्र भरकर बी.एल.ओ. को प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे मतदाताओं की विधानसभावार एवं बूथवार सूची को जनपद के वेबसाईट (https://mirzapur-nic-in/deo-portal) पर अपलोड कर दिया गया है। ऐसे मतदाताओं की बूथवार सूची बी.एल.ओ./बी.एल.ए. की मीटिंग में राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेन्ट्स को उपलब्ध करा दी गयी है। राजनैतिक दलों/जन सामान्य से अपेक्षा है कि उपरोक्तानुसार तैयार की गयी सूची का भली-भांति अवलोकन कर लें एवं यदि कोई आपत्ति हो तो दिनांक 11.12.2025 से पूर्व सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी अथवा निम्नानुसार सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दें। ई.आर.ओ. कार्यालय के सम्पर्क नम्बर निम्न प्रकार हैंः- विधानसभा 395-छानबे (अ0जा0) के रजिस्ट्रीकरण महेन्द्र संयुक्त मजिस्ट्रेट लालगंज व ई0आर0ओ0 कार्यालय के कर्मचारी नमन सिंह मो0नं0-8953920305 व सौरभ पाण्डेय मो0नं0-77528611183, विधानसभा 396-मीरजापुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिवाश कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर एवं ई0आर0ओ0 कार्यालय के सुधाकर मो0नं0-8840805118 व आशीष गुप्ता मो0नं0-91125692565, विधासभा 397-मझवां के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गुलाब चन्द्र-।। उप जिलाधिकारी सदर, ई0आर0ओ0 कार्यालय के आलम मो0नं0-8737953303 व अभिषेक मो0नं0-8931811010, विधानसभा 398-चुनार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी चुनार, ई0आर0ओ0 कार्यालय के विनोद कुमार मो0नं0-9621872732 व कमल चन्द्रपाल मो0नं0-9506103760, विधानसभा 399-मड़िहान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनेग सिंह उप जिलाधिकारी मड़िहान एवं ई0आर0ओ0 कार्यालय के मंजूलता पाण्डेय मो0नं0-6306582465 व प्रज्ञा पाण्डेय मो0नं0-6392111159 है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि जिन मतदाताओं की मैपिंग 2003 की मतदाता सूची से नही हो पायेगी, उनको ई.आर.ओ. स्तर से नोटिस निर्गत किया जायेगा। इसके लिये उन्हें पात्रता के सम्बन्ध में अभिलेख दिये जाने की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिये ऐसे अनमैप मतदाताओं से अपेक्षा है कि 2003 की मतदाता सूची में स्वयं का अथवा अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का विवरण तत्काल बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध करा दें एवं तद्नुसार अपने गणना प्रपत्र में भी संशोधन करा दें।

News Image

.......... 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार राजगढ़ मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को भावां से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब लाते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि राजगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसको देखते हुए हेड कांस्टेबल प्रीतम कुमार व अफरोज खान आदि की टीम ने भावां बाजार से रमाशंकर सिंह पुत्र स्व. रामसखा सिंह को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

.......... मड़िहान तहसील क्षेत्र के क्रय केंद्रों की स्थिति दयनीय। कलवारी विपणन केद्र पर धान खरीद में अनियमितता। राजगढ़ मिर्जापुर मड़िहान तहसील क्षेत्र के सभी क्रय केंद्रों की स्थिति दयनीय है।शुरुआती दौर से ही केंद्रों के प्रभारियों द्धारा कभी बोरी का अभाव, तो कभी मिलर की समस्या बताकर धान खरीद में घोर लापरवाही बरती जा रही है। कलवारी विपणन केद्र हप्तों से बंद चल रहा है। शुरुआती दौर में दो दिन के लिए केंद्र खुला तो धान खरीद में घोर लापरवाही पाई गई ।क्षेत्र के किसानों ने बताया कि कलवारी के विपणन केद्र पर धान क्रय में घपले बाजी किया जा रहा है। विपणन अधिकारी लेन देन करके कुछ व्यापारियों का जो अवैध तरीके से बडे किसानों की खतौनी लेकर भारी मात्रा में धान बिक्री का सत्यापन करा लिए है।विपणन अधिकारी उनकी धान का क्रय वगैर नंबर के व वगैर पंखा चलवाये, तौल कराकर खरीद रहे हैं । वही जब कोई गरीब किसान क्रय केद्र पर धान बिक्री के लिए नंबर लेकर पहुचता है तो विद्युत नहीं है, कर्मचारी नहीं है का हवाला देकर उसके धान की तौल दो दिन बाद खरीदने के लिए बुलाया जाता है। ऐसे में किसान क्रय केन्द्र पर अपने धान की रखवाली करे, या धान घर पर वापस लेकर आये। और किसी तरह तौल कराने के लिए विभाग तैयार होता है, तो धान मे नमी व गंदगी बताकर काफी मात्रा में धान की नमी का प्रसेंटेज काट लिया जा रहा है। वही व्यापारियों के धान के तौल में ऐसा नहीं किया जाता है।छोटे किसानों के साथ धान क्रय में शौतेला व्यवहार किया जा रहा है। किसान जग प्रकाश, रमेश रामपाल सिताराम, दीनदयाल, मंगल व अन्य ने मांग किया कि शीघ्र धान खरीद में सुधार नही लाया गया तो तहसील पर पहुंच कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। किसानों ने कहा अधिकारियों के लापरवाही का नतीजा है कि विंध्याचल मंडल में कभी तक धान की खरीद 10 प्रतिशत सिमट कर रह गई है।इनके लापरवाही से किसानों के धान की खरीद न होने पर पैसे के अभाव में किसानों की रवि फसल की बुआई पुरी तरह बाधित हो गई है।इस संबंध में उप जिलाधिकारी मड़िहान अनेग सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच कराके लापरवाही बरतने वाले संबंधितों पर कार्रवाई किया जायेगा।

........... मिर्ज़ापुर-नशे में मारपीट करने में तीन सिपाही निलंबित, दोनों तरफ से चले थे पत्थर।एसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन की बैरक में नशे में धुत हो कर मारपीट करने के मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। तीनों ने मारपीट के दौरान एक दूसरे पर पत्थरबाजी किए। इनमें दो सिपाहियों के सिर में गंभीर चोट आई है। साथियों ने दोनों जख्मी सिपाही को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सीओ लाइन मामले की जांच कर देर शाम एसएसपी को रिपोर्ट दे दी

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.