News Express

व्यवसायिक वाहनों में लगाए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप नही तो कटेगा चालान, होगा दस हजार रूपये जुर्माना

व्यवसायिक वाहनों में लगाए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप नही तो कटेगा चालान, होगा दस हजार रूपये जुर्माना

मीरजापुर - संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के द्वारा व्यवसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के न लगे होने पर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है, संभाग के जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा व्यवसायिक वाहनों को रोककर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने की जांच की जा रही है और टेप लगे न होने पर 10000/- रूपये का चालान काटा जा रहा है। संभाग के जनपदों में माह दिसम्बर में अब तक 29 व्यवसायिक वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर चालान की कार्यवाही की गयी है। शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत अक्सर सड़क दुर्घटनाए हो जाती है जिसका मुख्य कारण वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का न लगा होना होता है। अतएव सभी व्यवसायिक वाहन स्वामियों से अनुरोध है अपने वाहन में मानक के अनुरूप रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप को लगवाना सुनिश्चित करें और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टर-ट्रालियां भी अपने ट्राली में पीछे लाल रंग का रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाए।

................ डीजे पर नाचने को लेकर बाराती घराती भिड़े, तीन गंभीर मड़िहान कस्बा स्थित एक बारात में द्वारचार के समय डीजे की धुन पर नाचने को लेकर बाराती घराती आपस में भिड़ गए। नशे में धुत मारपीट मेंआधा दर्जन लोग घायल हो गए। तीन गंभीर बताए जा रहे हैं। बीच‑बचाव में आए दुल्हन के भाई को भी हमलावरों ने पीट दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।

News Image

......... 20हजार का इनामिया गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति चोरी की घटना में अभियुक्त गिरफ्तार किया अहरौरा मिर्ज़ापुर।पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति चोरी की घटना में 20 हजार का इनामिया अभियुक्त पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल को गिरफ्तार किया है। पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल बसाढ़ी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल के खिलाफ प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम, प्राचीन वस्तु एवं कला खजाना अधिनियम बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर दर्ज है। पुलिस ने बताया कि अष्टधातु की वेणुगोपाल की मूर्ति चोरी की उपरोक्त घटना में पूर्व में 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तथा अष्टधातु की मूर्ति वजन करीब-15 किग्रा को बरामद किया जा चुका है।

News Image

......... उत्तर प्रदेश- केंद्र से लौटीं IAS कामिनी चौहान रतन- प्रमुख सचिव राज्य कर बनाई गईं, GST कर्मचारी, अधिकारियों में ख़ुशी की लहर, अश्वमेधी अश्व दौड़ा रहे साहब का एक विभाग निर्ममता से छीना गया , दूसरे विभाग पर भी तलवार लटकने की खबर है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.