16 दिसम्बर से शुरू होगा खरमास
16 दिसम्बर से खरमास शुरू हो रहा है। इसके चलते 52 दिनों तक शुक्र अस्त रहेंगे। 7 दिसम्बर से विवाह थम जाएंगे। इसके बाद 5 फरवरी 2026 से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। 2026 में चातुर्मास, खरमास, शुक्र एवं बृहस्पति के अस्त होने की अवधि को छोड़कर, बाकी सभी महीनों विवाह मुहूर्त के लिए शुभ तिथियां है।
2026 में विवाह मुहूर्त
फरवरी- 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21
मार्च- 7, 8, 9, 11, 12
अप्रैल- 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29
मई- 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13, 14
जून- 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29
जुलाई- 1, 6, 7, 11, 12
नवम्बर- 21, 24, 25, 26
दिसम्बर- 2, 3, 4, 5, 6
.............. बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करेगी लोजपा रामविलास राजीव पासवान मिर्जापुर बरौंधा बाजार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पूर्वांचल के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मिर्जापुर मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं निःशुल्क कम्बल वितरण का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट एवं सदस्य दूर संचार,रेलवे उपभोकर्ता परामर्श समिति भारत सरकार ने भारत रत्न बाबा साहब के चरणों में एवं लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना के संस्थापक श्रद्धेय रामविलास पासवान साहब जी चरणों श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि *भारत रत्न बाबा साहब जी एवं दलित सेना लोजपा संस्थापक श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के अधूरे सपने को लोजपा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार माननीय चिराग पासवान साहब जी पूरा करेंगे। पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रोट्रेट लगे हुए थे। एक ही परिवार के 3 सदस्यों, श्री मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गाँधी के प्रोट्रेट लगे हुए थे। लेकिन बाबा साहेब अम्बेडकर का प्रोट्रेट क्यों नहीं लगाया गया था। जिसको दलित सेना, लोजपा के संस्थापक ने लड़ाई लड़कर लगवाने का काम किए और भारत रत्न दिलाने का काम किए , साथ ही साथ बाबा साहब जी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश दिलाने का काम किए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आयोग को संवैधानिक दर्ज दिलाने का काम किए,नवबौद्धों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का काम किए, बाबा साहब महू मध्य प्रदेश जहां पैदा हुए थे उस स्थान पर राष्ट्रीय स्मारक बनवाने का काम किए, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ओबीसी कमिश्न को संसद के दोनों सदनों से पास कराकर संवैधानिक दर्जा देने का काम किए, रेलवे में 57000 हजार कुलियों को परमानेंट करने का काम किए ,दूर संचार मंत्री रहते हुए घर- घर टेलीफ़ोन पहुंचाने का काम किए, और कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से मजबूती से लग जाए। 2027 में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी,आने वाला समय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का होगा। सम्मेलन में अन्य दल के सैकड़ों लोगों ने लोजपा रा का दामन थामा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटे लाल पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष,धनंजय दुबे प्रदेश संगठन महामंत्री मिर्जापुर मंडल प्रभारी, कमल तिवारी प्रदेश महासचिव, आशुतोष सिंह गहरवार प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता , महेश पाण्डेय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य/मिर्जापुर प्रभारी, प्रेम शंकर प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,सभाशंकर दुबे जिलाध्यक्ष मिर्जापुर, विकास दुबे जिलाध्यक्ष भदोही, विनय कुशवाहा जिलाअध्यक्ष प्रयागराज, राकेश पासवान जिला अध्यक्ष सोनभद्र, गोविन्द पासवान जिला उपाध्यक्ष भदोही, धर्मेंद्र पासवान जिला उपाध्यक्ष मिर्जापुर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
.......... प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर नाना के सर पर नातिन ने सिलबट्टे से किया प्रहार नाना गंभीर रूप से घायल कछवां थाना क्षेत्र के दर्जियान वार्ड में शुक्रवार की रात संतलाल पर हुए घातक हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में आया है कि नातिन ने ही प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर नाना पर सिलबट्टे से हमला किया था। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि थाना कछवां के कस्बा क्षेत्र से एक व्यक्ति के सिर पर प्रहार से चोट आने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग भी पंजीकृत कर लिया गया। गहनता से प्रत्येक पहलू पर जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति अपनी नातिन के साथ मकान में निवास करते थे। सीओ ने बताया कि नातिन का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग होने के कारण नाना द्वारा बार-बार विरोध किया जाता था। शुक्रवार को विरोध के कारण नातिन द्वारा अपने नाना के सिर पर सिलबट्टे के लोढ़े से प्रहार कर दिया। जिसे नातिन ने पूछताछ में स्वीकार भी किया है। घायल नाना ट्रामा सेंटर वाराणसी में गंभीर अवस्था मे हैं और इलाज चल रहा है। नातिन को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम है।
....... मण्डलायुक्त ने विण्ढमफाल रेंज के अन्तर्गत ग्राम मोहनपुर में स्थापित किये जा रहें माॅं विन्ध्यवासिनी जैव विविधता पार्क का किया निरीक्षण मीरजापुर - मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश व मुख्य वन संरक्षक सुशान्त शर्मा द्वारा विण्ढमफाल रेंज के अन्तर्गत ग्राम मोहनपुर में स्थापित किये जा रहें माॅं विन्ध्यवासिनी जैव विविधता पार्क का निरीक्षण किया गया। यह जैव विविधता पार्क राज्य स्वच्छ गंगा मिशन (एन0एम0सी0जी0) भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित है। जिसका कार्य मीरजापुर वन प्रभाग द्वारा सम्पादित किया जा रहा है, इस अवसर मण्डलायुक्त व मुख्य वन संरक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, द्वारा माॅं विन्ध्यवासिनी जैव विविधता पार्क में एक पेड़ माँ के नाम अन्तर्गत मौली श्री के पौधे का रोपड़ किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा जैव विविधता पार्क में स्थापित LFkkfir Nature Interpretation Center ¼NIC½] Nature Trail] Entrance Gate] Herbal garden] Scented Garden] Butterfly Garden] Visitor's Zone] Ecofriendly Hut/ Watch Tower] Afforestation] Canteen] Bambusetum] Birding area] Pond के साथ-साथ समस्त वृक्षारोपण स्थलों व मृदा जल संरक्षण कार्य की रूपरेखा एवं उसके प्रभावों का अनुश्रवण किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा बायोडायवर्सिटी का प्रवेश द्वार सहित आम जनमानस के लिए प्रस्तावित जन सुविधाओं से सम्बन्धित किये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया। जैव विविधता पार्क में स्थापित जल संचयन क्षेत्रों में मत्स्य पालन के साथ-साथ जैव विविधता पार्क में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु सौर ऊर्जा का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जैव विविधता पार्क में जल संचयन के कार्यों के सुदृढ़ीकरण हेतु सुझाव दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा माॅं विन्ध्यवासिनी जैव विविधता पार्क में किये गये कार्यों पर सन्तोष व्यक्त किया गया एवं अभिनव प्रयोगो की सराहना भी की गयी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्ताव के पूर्ण होने की समय सीमा मार्च 2026 निर्धारित है। जैव विविधता पार्क में किये जा रहे कार्यों में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष आवंटित बजट का शत्प्रतिशत व्यय कर लिया गया है तथा शेष धनराशि का प्रस्ताव उच्च स्तर को प्रेषित करने की प्रक्रिया की जा रही है साथ ही जैव विविधता पार्क में किये गये कार्यो के परिणामो को सशक्त एवं मूर्त रूप प्रदान करने हेतु समय सीमा बढ़ाने के लिए उच्च स्तर से अनुरोध किया गया है। मण्डलायुक्त द्वारा माॅं विन्ध्यवासिनी जैव विविधता पार्क में आवंटित बजट के सापेक्ष प्राप्त होन वाली अवशेष धनराशि का प्रस्ताव तत्काल तैयार कर उच्च स्तर को प्रेषित करनें हेतु निर्देशित किया गया तथा समयबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण करने हेतु अपने स्तर से भी सहयोग देने हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, विण्ढमफाल रेंज सहित समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.