ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्जापुर
पेड़ो की अवैध कटान आने वाले गर्मी को बढ़ा सकती है लोगों के रातों की चैन छीन सकती है।
अवैध पेड़ो की कटान नहीं रुकी तो, ऑक्सीजन की कमी फिर कोई महामारी बढ़ सकती है।
मिर्जापुर
जनपद के कई थाना क्षेत्र में बन माफिया सक्रिय बने हुए हैं बड़े पैमाने पर अवैध हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है जिसमें संबंधित बन विभाग सदर , लालगंज, अपनी अहम भूमिका निभा रही है जिसमें स्थानीय थाना चौकी के लोग भी मिले हुए हैं।
कटरा कोतवाली और थाना विंध्याचल के बीच ओझला पुल के पास बीच में बन माफिया आधा दर्जन लोग जुड़े हुए हैं इन कामों को लेकर हर में इनका दबदबा बना हुआ है, अवैध हरे पेड़ों को काटना इनका काम है वहीं थाना विंध्याचल अंतर्गत माैउहारी कला छेत्र, अकोढ़ी , विजयपुर, में भी कई लोग है जो अवैध रूप से पेड़ो को काट रहे है ।
आम , महुआ, इमली, जो प्रतिबंधित पेड़ है उनको भी बक्सा नहीं जा रहा है , कुछ ऐसे भी बन माफिया है जो कुछ पेड़ो का परमिशन करा के और उसी के आड़ में दर्जनों पेड़ों को काट दे रहे हैं यह नियम विरुद्ध काम संबंध विभाग के द्वारा कराई जा रही है।
जल्द ही इस प्रकार के अवैध कार्य को आम आदमी के बीच और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी और प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग अध्यक्ष तक पहुंचाई जाएगी x के माध्यम से कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी का भी पर्दाफास किया जाएगा
वहीं आज प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी का आगमन है प्रेस कांफ्रेंस भी है इन इन जटिल मुद्दों को भी उनके समच्छ रखा जा सकता है। संबंधित बन विभाग सदर लालगंज
........... मीरजापुर BIG BREAKING MIRZAPUR कछवां के वार्ड दर्जियान में पुलिस चौकी के चंद कदमो की दूरी पर किराना व्यापारी संतलाल मोदनवाल की रात 10:30 बजे छत से दो अज्ञात नकाबपोस घर में घुसे और सर पर प्राणघातक हमला किये आवाज सुनकर घर में सो रही उनकी 15 वर्षीय नातिन सुप्रिया जब पहुंच कर देखा कि एक नकाबपोश उनका पैर पकड़ा हुआ था दूसरा घर में रखे पत्थर के लोडा से सर पर प्रहार कर रहा था तो घबराकर चिल्लाते हुए भागी उसे भी नकाब पोश ने दौड़ाया लेकिन वह छत से कूद के बगल के घर में पहुंच गयी। शोर सुनकर दोनों नकाबपोश हुए फरार हालत गंभीर होने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय किया रेफर।
...... मीरजापुर
........ पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर नारायणपुर त्रिमुहानी पर लगे चार सीसी कैमरा की दो बड़ी बैटरी नारायणपुर पुलिस द्वारा उतारा गया जो आज तक नहीं लगाया गया। **बैटरी के अभाव में शो पीस बनकर रहा गया सीसी कैमरा जो पुलिस मुख्यालय लखनऊ व जिला मुख्यालय मिर्जापुर द्वारा अपराध घटना इत्यादि के निगरानी हेतु लगाया गया था, आम जनता में बैटरी को लेकर तरह तरह चर्चा हो रहा है*
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.