News Express

मिर्जापुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन कल

मिर्जापुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन कल

हेलीकॉप्टर से 12:00 बजे पहुंचेंगे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड

कार से 12:15 बजे पहुंचेंगे अष्टभुजा गेस्ट हाउस विंध्याचल

अष्टभुजा गेस्ट हाउस पर जनप्रतिनिधियों,पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और सरकारी योजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर लखनऊ के लिए होंगे रवाना

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनपद में कुल 3 घंटे रहेंगे

...................... सकल हिंदू समाज की बैठक हुई संपन्न ड्रामड गंज हिंदू समाज में फैली हुई कुरीतियां और सामने आ रहे चुनौतियों को देखते हुए समाज को संगठित करने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वैभवपूर्ण शक्तिशाली राष्ट्र के उद्देश्य से सकल हिंदू समाज की बैठक संपन्न हुई और आने वाले हिंदू सम्मेलन संपन्न कराने के लिए बैठक संपन्न हुई कार्यक्रम कैसे आयोजन करना है किस विषयों को लेकर मंथन करना है कैसे कार्यक्रम सफल हो इसके लिए बैठक हुआ बैठक में ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता अनिल केसरी संजीव केसरी अंजली सोनी तारकेश्वर केसरी डॉक्टर दिलीप कुमार गुप्ता कृष्णा केसरी जग्गा सिंह कुलदीप सरोज मनीष केसरी सहित दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे आगे का कार्यक्रम कैसे संपन्न हो इस पर विचार किया गया.......... ....................... थाना को0देहात पुलिस द्वारा जान से मारने के नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.12.2025 को वादी मनीष सैनी पुत्र शिव श्रीमाली निवासी बहरैचा मलियान थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व की रंजिश को लेकर लामबंद होकर वादी के घर लाठी डण्डा के साथ आकर गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने तथा वादी व उसके साथी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-525/2024 धारा 191(2),191(3),109,115(2),352,351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में, उपनिरीक्षक शिवजी यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत मेडिकल चौराहा पिपराडाड़ के पास से घटना उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त अबदुल्ला पुत्र मुमताज निवासी पुरानी लाइन घोसियान थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को अन्तर्गत धारा 191(2),191(3),109,115(2),352,351(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया

News Image

........ थाना को0देहात पुलिस द्वारा जान से मारने के नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार ......................... थाना लालगंज पुलिस द्वारा 50 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः04.12.2025 को उप-निरीक्षक सुभाषचन्द्र यादव, चन्द्रधर द्विवेदी, भारत सुमन, काशी सिंह व सुनील यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों से कुल 05 अभियुक्त/अभियुक्ता 1.शहजादी पत्नी राहुल, 2.रूपा पत्नी बनवारी, 3.राधा देवी पत्नी श्याममूरत, 4.धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जवाहर समस्त निवासीगण खजूरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व 5.बिजेन्द्र पुत्र शिवलाल निवासी राबर्ट्सगंज थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को क्रमशः 10-10 लीटर, कुल 50 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-449/2025, 450/2025, 451/2025, 452/2025, 453/2025 समस्त अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।

................. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मां विध्यवासिनी मंदिर पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण/चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधि0/कर्मचारीगण को दिया गया आवश्यक निर्देश मीरजापुर विंध्याचल सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांकः 05.12.2025 को थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत मां विध्यवासिनी मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल, एण्टी सेबोटाज टीम व डाग स्क्वाड के साथ सघन चेकिंग किया गया । ड्रोन कैमरे के माध्यम से मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम परिसर, गंगा के किनारे अवस्थित विभिन्न घाटों, श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियों के आने जाने वाले मार्गों, बस अड्डा(रोडवेज), रेलवे स्टेशन, मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों, मां अष्टभुजा व कालीखोह, रोप-वे सहित सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर सतत् रूप से पैनी नजर रखते हुए सतर्क दृष्टि रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल के निर्देशित किया गया कि धाम परिसर के आस-पास स्थित दुकानदारों को अपना मो0नम्बर उप्लब्ध करायें तथा दुकारों को सुझाव दिया गया कि धाम परिसर या आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखायी पड़ता है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को अवगत करायें । उक्त भ्रमण/चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला जी प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल वेद प्रकाश पांडे एण्टी सेबोटाज टीम व डाग स्क्वाड सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.