खलिहान में रखा पांच बीघें का धान संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर खाक, पीड़ित को पडे भोजन के लाले।
राजगढ़ मीरजापुर
राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडी में बुधवार के रात्रि 12 बजे के लगभग मड़ाई के लिए खलिहान में रखा धान की फसल संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर खाक हो गया।
कुडी गांव निवासी रामधनी बिंद ने बताया कि अपने खेत के पास खलिहान में 5 बीघें धान की फसल काटकर मड़ाई के लिए रखें थे।बुधवार की रात 12 बजे के लगभग खलिहान में रखी फसल में अचानक आग लग गई। कुडी ग्राम प्रधान गुलाब मौर्य को सूचना दिया। ग्राम प्रधान ने दमकल विभाग को सूचित करते हुए, पीआरबी पुलिस 112 को सूचना दिया। इतने में आग बिकराल रुप ले लिया।
पास पड़ोस के लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की थोड़ा बहुत आग पर काबू पाया गया। दमकल गाड़ी पहुचते - पहुचते सभी फसल जलकर नष्ट हो गये। भारी नुकसानी का सामाना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उसके पास अन्य कोई आय के साधन नहीं है।पुरा फसल जलने से परिवार के ऊपर भोजन के संकट के संकट पड गये हैं। साथ में पशुओं के चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।इस संबंध में मड़िहान तहसीलदार आशीष कुमार पाण्डेय से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि हल्ला लेखपाल को भेजकर मुआयना कराया जा है।मुआबजा दिया जायेगा।
.............. आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन उप्र. व जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश पर कोडीनयुक्त कफ सिरप की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों का किया निरीक्षण मीरजापुर जिलाधिकारी व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उप्र.के निर्देश के क्रम में कोडीन युक्त कफ सिरप की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल के द्वारा 4 दिसंबर को जिला मीरजापुर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित फर्मों का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के क्रम में चार फर्मों द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप के क्रय विक्रय अभिलेख न उपलब्ध कराए जाने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिनमें प्रो.अक्षत यादव मेसर्स ए.के.डिस्ट्रीब्यूटर्स सिकरा,बरईपुर, नारायनपुर,थाना अदलहाट ,प्रो.सौरभ द्विवेदी मेसर्स सनराइज ट्रेडर्स, जमालपुर , नारायनपुर थाना अदलहाट , प्रो.अजित यादव मेसर्स निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स, अचितपुर, नारायनपुर, थाना अदलहाट, प्रो.कृष्ण कुमार यादव मेसर्स सिटी मेडिसेल्स हरिहरपुर ,थाना जमालपुर, मीरजापुर उपरोक्त सभी फर्मों के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री 1940 विनियम 1945 के तहत सहायक आयुक्त (औषधि) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विंध्याचल मंडल मीरजापुर के द्वारा औषधि अनुज्ञप्ति के निरस्तीकरण की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.