News Express

BHU साउथ कैम्पस के छात्रों का  धरना हुआ समाप्त, मिर्जापुर सोनभद्र हाइवे को छात्र

मिर्जापुर

BHU साउथ कैम्पस के छात्रों का  धरना हुआ समाप्त, मिर्जापुर सोनभद्र हाइवे को छात्र छात्राओं ने जाम को किया समाप्त,16 घंटे बाद आज सुबह 11 बजे खुला था जाम, 15 छात्रों को वाराणसी के मेन कैम्पस में भेजा गया था, BHU के वीसी ने नहीं मानी छात्र- छात्राओं की मांग, कल हार्ट अटैक से हुई थी बीएससी के छात्र की मौत,1 करोड़ मुआवजा,सरकारी नौकरी को लेकर प्रदर्शन, छात्रों के साथ डीएम और एसपी ने की वार्ता, धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त, राजीव गांधी साउथ केंपस में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए वीसी ने निकाली अधिसूचना, छात्र के मौत की जांच के BHU के वीसी ने कमेटी का किया गठन 4 दिन में जांच कमेटी को सौंपना होगा रिपोर्ट, फाइनल रिपोर्ट 30 दिनों में, बरकछा स्थित बीएचयू साउथ कैम्पस का मामला।

............ थाना अदलहाट पुलिस द्वारा एक वारण्टी गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा एक वारण्टी को गिरफ्तार किया गया उप-निरीक्षक अभय नरायन सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुधीर कुमार पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी राजुपुर खरख्सीपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

............... यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडे को दी गई भावभीनी विदाई, कई पुलिसकर्मियों की आंखें हुई नम जनपद मीरजापुर के यातायात प्रभारी के रूप में कई वर्षों से कार्य कर रहे कुशल व्यक्तित्व के धनी विपिन कुमार पांडे को आज यातायात शाखा कार्यालय पर संबंधित यातायात कार्यालय के पुलिसकर्मियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई जिसमें विदाई के समय कई पुलिस कर्मियों के आंखें भी हुए नम काफी समय से विपिन कुमार पांडे यातायात प्रभारी के रूप में कार्य करें हैं। उनके साथ काम करने में सभी को एक अलग अनुभव का एहसास दिलाता था इसी के लिए आज विदाई करते हुए कई पुलिस कर्मियों के आंखों में आंसू झलक पड़े जनपद मीरजापुर के यातायात से संबंधित सभी समस्याओं का निष्ठापूर्ण तरीके से समाधान व सुचारू रूप से यातायात को चलाने वाले विपिन कुमार पांडे का गैर जनपद में स्थानांतरण हुआ है। जिसके बाद आज उनको विदाई दी गई वहीं उनके जाने वाले वाहन को भी बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया जिससे एक अलग ही माहौल देखने को मिला जैसे किसी दूल्हे की बारात ले जाते हैं। इसी प्रकार से विपिन कुमार पांडे जी की गाड़ी को सजाया गया था और वही कार्यालय यातायात शाखा के संबंधित पुलिस कर्मियों के द्वारा अपने प्रभारी के विदाई को एक यादगार के रूप में इस तरीके का कार्य किया गया वहीं यातायात शाखा में मौजूद संबंधित पुलिसकर्मियों के द्वारा विपीन कुमार पांडे जी को माल्यार्पण कर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। तो वहीं यातायात शाखा कार्यालय पर पहुंचे एक्स्प्रेस न्यूज़ चैनल के ब्युरो चीफ तौसीफ अहमद के द्वारा सर्वप्रथम श्रीराम लिखा हुआ अंग वस्र वह श्रीराम की स्मृति चिन्ह् एवं बुके देकर सम्मानित किया गया वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। वहीं उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद TSI रणजीत तिवारी, TSI विवेकानंद सिंह, TSI दिनेश यादव, TSI भोलाराम, यातायात शाखा कार्यालय से हेड कांस्टेबल हरिशंकर, मनीष कुशवाहा, राहुल यादव, अवधेश सिंह यादव, बृजेश राय, रामप्रवेश सिंह, आकाश उपाध्याय, अंगद यादव, अरविंद, वही CCTV कार्यालय से सत्यानंद सिंह, कुलदीप सिंह, सूरज, अजय कुमार, तरुण एवं अन्य होमगार्डस् के जवान मौजूद रहे।

.............. जिलाधिकारी ने छानबे क्षेत्र में भ्रमण कर तीन धान क्रय केन्द्र पर पहुंचकर खरीद प्रगति की ली जानकारी धान को केन्द्र से मीलो पर भेजने की भी की जाए कार्यवाही, लापरवाह केन्द्र प्रभारी व मिलर्स पर की जाए कार्यवाही मीरजापुर 04 दिसम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज तहसील सदर छानबे क्षेत्र में भ्रमण कर धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण कर खरीद प्रगति की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले खाद्य विभाग द्वारा संचालित गैपुरा प्रथम भटेवरा क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। केन्द्र पर निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित पाई गई। उनके द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र पर अब तक 1400 कुन्तल धान की खरीद की गई है। केन्द्र पर धान सफाई के लिए बड़ा छलनी से धान की सफाई करते हुए पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र आईस मशीन, नपी मापक मशीन आदि का निरीक्षण किया। केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि अब तक के किसानो के द्वारा खरीदे गए धान का भुगतान कर दिया गया है। मौके पर कृषक मायाशंकर निवासी खम्हरिया द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 40 कुन्तल धान लाया गया है। धान बिक्री व टोकन प्राप्त करने मे किसी प्रकार की दिक्कते नही है। केन्द्र पर किसानो के बैठने व पेयजल की व्यवस्था की गई हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बी0 पैक्स गैपुरा केन्द्र पर पहुंचकर खरीद प्रगति का जायजा लिया गया। उत्तर कोआपरेटिव यूनियल लिमिटेड (पी0सी0यू0) द्वारा संचालित इस केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी राहुल कुमार दूबे द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र पर 1500 मीट्रिक टन के सापेक्ष अब तक 460 मीट्रिक टन धान की खरीद 72 किसानो से किया गया है। खरीद के सापेक्ष सभी किसानो का भुगतान कर दिया गया है। मौके पर ग्राम बरी दूबे निवासी कृषक मंगला प्रसाद दूबे ने बताया कि उनके द्वारा केन्द्र पर 130 कुन्तल धान लाया गया है जिसकी तौल की जा रही है। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया से सभी किसान संतुष्ट है किसी प्रकार दिक्कत का सामना नही करना पड़ रहा है। केन्द्र पर पेयजल, किसानो के बैठने की व्यवस्था सहित सभी संयत्र संचालित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान पी0सी0यू0 द्वारा संचालित धान खरीद केन्द्र ग्राम नरोईया का निरीक्षण किया गया। जिस पर केन्द्र प्रभारी राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि केन्द्र पर 1400 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 58 कृषको के द्वारा 3720.40 कुन्तल धान की खरीद की गई है। केन्द्र पर धान खरीद से सम्बन्धित संयत्र/मशीन पाए गए। किसानो के बैठने व पेयजल की व्यवस्था की गई थी। कृषक आलोक दूबे ग्राम गंगापुर से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता की गई जिनके द्वारा बताया गया कि धान खरीद हेतु पंजीकरण व धान बेचने मे केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रो पर से धान को मिलो पर भेजवाया जाए ताकि केन्द्र पर अधिक स्टाक न रहे और आने वाले धान के रखने के लिए पर्याप्त जगह रहे। उन्होंने जिला खाद्य विपण अधिकारी संजीव सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि धान उठान मे यदि किसी केन्द्र प्रभारी व मिलर्स के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान मे कुल जनपद मे 113 धान क्रय केन्द्र/सेंटर पूर्ण से संचालित है जिस पर धान की खरीद की जा रही है, सभी केन्द्रो पर बोरा व धनराशि पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.