आज दिनांकः03.12.2025 को थाना चील्ह क्षेत्र से एक ऑटो चालक द्वारा उसके साथ लूट की घटना की सूचना दी गई। प्राप्त सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक चील्ह मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच के दौरान आवेदक से वार्ता की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि ऑटो लगाने की बात को लेकर दो व्यक्तियों द्वारा उसे मारा पीटा गया जिससे उसे चोट आयी है। उसके द्वारा लूट की सूचना किसी व्यक्ति के कहने पर दे दी गयी जबकी उसके साथ मारपीट की घटना घटित हुई है। इस प्रकार लूट की घटना का घटित होना नही पाया गया। आवेदक द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर मारपीट करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
.......... संतोष को संतोष नहीं..
............... लखनऊ: जनेश्वर मिश्रा पार्क को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में सपा का प्रदर्शन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी किया था इसका विरोध समाजवादी छात्र सभा के लोगों ने ऑक्सीजन मार्क्स पहन कर किया प्रदर्शन। .................... लखनऊ दिव्यांग दिवस पर सीएम योगी का संबोधन, आत्मबल सबसे बड़ा बल होता है, CM योगी ने बांटे राज्य स्तरीय पुरस्कार, आज दिव्यांगजन में आत्मबल बढ़ा - सीएम योगी, सरकार ने दिव्यांगों के लिए काम किया - सीएम.
.............. लखनऊ लखनऊ के 7 मॉल्स में FSDA की रेड, लुलु हाइपर मार्केट को किया सील, KFC बंद, लुलु हाइपर मार्केट में मैन्युफैक्चरिंग डेट में हेरफेर, एक्सपायरी डेट आगे बढ़ाकर ग्राहकों को सामान बेचा, मार्केट का लाइसेंस भी तय मानकों पर नहीं मिला, डबरू द चाप बिना लाइसेंस संचालित, सील किया गया, 34 प्रतिष्ठानों को इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया, सिनेपॉलिस मॉल में KFC में छापेमारी, KFC भी बंद, वन अवध सेंटर मॉल का KFC स्टोर भी बंद, चिलीज बारबेक्यू नेशन, बीकानेर एक्सप्रेस में खामियां, ललु मॉल के पंजाब ग्रिल में नहीं मिली साफ-सफाई, पलासियो मॉल के रॉयल कैफे, वॉव मोमो में गंदगी, पिज़्ज़ा हट, मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग में खामियां, मोती महल डीलक्स, द बिग ग्रिल में भारी गंदगी, स्ट्रीट फूड्स बाय पंजाब के किचन में भारी गंदगी. .............. CM योगी का निर्देश: जनप्रतिनिधि शादी-बारात सहित अन्य कार्यक्रमों से ऊपर SIR कार्य को दें प्राथमिकता SIRअभियान को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वर्चुअल बैठक की।बैठक में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सहित जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीएम योगी ने कहा कि— -जनप्रतिनिधि अगले कुछ दिनों में SIR कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। -मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि या फर्जी प्रविष्टि न रहने पाए। -जरूरत होने पर जिलाधिकारी को तुरंत अवगत कराएँ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.