News Express

जांच के नाम पर वसूली में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम, मेडिकल स्टोर

मिर्जापुर ब्रेकिंग 


जांच के नाम पर वसूली में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम, मेडिकल स्टोर व क्लीनिक संचालकों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही अवैध वसूली। स्वास्थ्य विभाग के कारनामे से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश।ड्रमंडगंज बाजार,रतेह चौराहा, गड़बड़ा धाम, गड़बड़ा पुल पर संचालित क्लिनिक और मेडिकल स्टोर पर डिप्टी सीएमओ की अगुवाई में एक महीने के भीतर आज फिर तीसरी बार की गई छापेमारी, बीते सोमवार को भी आई थी टीम,टीम के वसूली के डर से मेडिकल स्टोर संचालक दुकानों में ताला लगाकर भागे, स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा क्लिनिक और मेडिकल स्टोर संचालकों से की जा रही सौदेबाजी, मिलकर मामला रफा दफा करने का दिया जा रहा ऑफ़र, कार्यवाही के बजाय वसूली में लिप्त है स्वास्थ विभाग की टीम, टीम के रवैए से आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत।

.............. मासिक साइबर जागरूकता” कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा सेंट मैरी स्कूल में कार्यशाला का किया गया आयोजन मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना मीरजापुर द्वारा मासिक साइबर जागरूकता कार्यक्रम” के अन्तर्गत साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोकथाम हेतु सेंट मैरी स्कूल (ST. MARRY’S SCHOOL) मीरजापुर में साइबर जागरूकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य FR. Reginald D’Souza व अध्यापकगण एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें । इसमें साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी दी गयी । जैसे- साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये तथा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी । आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लिकेशन के माध्यम् से ठगी व UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया साइबर जागरुकता कार्यक्रम करने वाली टीम नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मीरजापुर प्र0नि0 राम नरायन राम, निरीक्षक संजय कुमार, उ0नि0 अरविन्द यादव व आरक्षी अनू आनन्द

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.