News Express

एस आई आर कार्य को लेकर उपजिलाधिकारी मड़िहान बेहद सक्रिय। 

एस आई आर कार्य को लेकर उपजिलाधिकारी मड़िहान बेहद सक्रिय। 
उपजिलाधिकारी की सक्रियता ने एस आई आर कार्य को अंतिम
 छोर तक लाया। 

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कार्य को लेकर  उपजिलाधिकारी मड़िहान अनेग सिंह बेहद सक्रिय हैं। मड़िहान क्षेत्र में उपजिलाधिकारी की सक्रियता ने एस आई आर कार्य को अंतिम छोर पर लेआकर खड़ा दिया। इनके प्रयास से बीएलओ के अथक मेहनत का नतीजा है कि क्षेत्र में मतदाता सूची संसोधन अभियान लगभग 90 प्रतिशत पुरा हो गया है।

इस सराहनीय कार्य को देखते हुए उपजिलाधिकारी मड़िहान अनेग सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के सभी बीएलओ का एक विडियो वार्ता के माध्यम से सराहना किया। और कहा थोड़ी मेहनत करने की और जरूर है। 10 प्रतिशत महिलाओं के माइके का जो डिटेल नहीं मिल पाया है। उस क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करके डिटेल लेने की कोशिश करें। हरहाल में एस आई आर कार्य तीन दिन अंदर खत्म करे। 
पार्टी लेबल की तरफ से लगाये गये बीएलऐ से संपर्क करके छूटे गए मतदाताओं का डिटेल लेकर फार्म भरकर कंपलीट करें। किसी तरह से शिकायत न आने पाये।

..................... आलोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा.!!

.............. लोकसभा सत्र लाइव:सरकार ने साफ किया है कि अभी DA और DR को बेसिक पे में नहीं जोड़ा जाएगा। इसका असर यह है कि कर्मचारियों की सैलरी अभी अपनी मौजूदा स्ट्रक्चर में ही चलेगी, यानी बेसिक पे वही रहेगा और सिर्फ DA/DR हर छह महीने में थोड़ा-थोड़ा बढ़ता रहेगा .... आगरा ब्रेकिंग जान से मारने की कोशिश और अवैध शस्त्र रखने के आरोपी के जेल से छूटने के बाद निकाला गया जुलूस जुलूस में शामिल लगभग 200 लोगों की वजह से खंदारी बाईपास पर यातायात हो गया बाधित पुलिस ने मौके से 10 युवको को गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज 12,नामजद और डेढ़ सौ अज्ञातो के खिलाफ भी लिखा गया मुकदमा ट्रांसयमुना निवासी राज चौहान को 1 साल के बाद मिली थी जमानत आलोक यादव की तरह अपना गैंग ऑपरेट करता है राज चौहान थाना न्यू आगरा के दयालबाग़ चौकी क्षेत्र का मामला

.............. योगी सरकार ठण्ड में घर जैसा सुरक्षित आशियाना के रूप में बनवा रही रैन बसेरा

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.