यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे जल्द ही शुरू होने जा रहा है
594 किमी का वाले इस एक्सप्रेसवे में टोल की दरें भी तय हो गई हैं
कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों के लिए 2.55 रुपये प्रति किमी, हल्के वाणिज्यिक वाहनों और मिनी बस के लिए 4.05 रुपये प्रति किमी, बस व ट्रक के लिए 8.15 रुपये प्रति किमी, भारी निर्माण वाहनों के लिए 12.55 रुपये प्रति किमी और ओवरसाइज वाहनों के लिए ये दरें 16.05 रुपये प्रति किमी हैं। वहीं बाईपास का इस्तेमाल करने के लिए ये टोल दरें क्रमश: 70 पैसे, 1.05 रुपये, 2.10 रुपये, 3.15 रुपये और 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर हैं। प्रवेश नियंत्रित छह लेन (आठ लेन तक विस्तार योग्य) ग्रीनफील्ड गंगा एक्सप्रेसवे के चार समूहों का निर्माण अग्रिम चरण में है और इसे जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
............... [14:03, 20/6/2025] H Papa Ji: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर-3 के 5512 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 29 जून को आयोजित करेगा प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं [14:15, 20/6/2025] H Papa Ji: शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के पिता को पुलिस ने उठाया ड्रामड गंज थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार मतवार पुलिस चौकी के अंतर्गत रामपुर नोडीहवा निवासी ऋषि राज़ पाल को प्रयागराज के करेली की निवासी महिला को बहका फुसलाकर शादी के नाम पर शारीरिक शोषण कर रहा था पिडिता से जान छुड़ाने के लिए उसको मारपीट कर गहने मोटरसाइकिल नगदी इत्यादि लेकर फरार हो गया प्रयागराज की पुलिस आरोपी के पिता को प्रयागराज ले गई है
............... किंग / न्यूज विंध्याचल विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव में बिती रात में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की हुई मौत। परिजनों ने दाह संस्कार के लिए पहुंचे राम गया घाट, मृतक की पुत्री ने अपने पिता की पोस्टमार्टम किए लिए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिए गए।
............ यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे जल्द ही शुरू होने जा रहा है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.