मोदी सरकार में मजबूत हुई भारत की अर्थव्यवस्था,विश्व के चौथे बड़े इकोनॉमी के रूप में उभरा भारत-मनोज जायसवाल
मीरजापुर।भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने नरेंद्र मोदी शासन काल के ग्यारह साल पूरा होने पर महंत शिवाला वार्ड शक्ति केंद्र के बावनवीर पार्क में चौपाल लगाकर भाजपा सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इन ग्यारह सालों में देश में विकास को गति मिली है।भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है,विश्व की चौथी सबसे इकोनॉमी बन के उभरी है।देश में गरीबी का प्रतिशत कम हुआ है।इन ग्यारह सालों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय सोच को भाजपा ने आगे बढ़ाया है।सबका साथ,सबका विकास और सबका विकास की तर्ज पर देश में करोड़ो लोगों को पीएम आवास,शौचालय,राशन,किसान को सम्मान निधि,उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और चूल्हे दिए गए है।समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों के पास सरकार योजनाएं पहुंची है और करोड़ों लाभार्थीयो को इसका लाभ मिला है।देश में डिजिटल क्रांति आयी है,मेक इन इंडिया को भी बढावा मिला है।देश में सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए राम मंदिर का निर्माण का मार्ग भी इसी सरकार में हुआ है।हाल ही में जम्मू कश्मीर में विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनाकर भारत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।देश की सेना पहले से सशक्त हुई है।कई मौके पर सेना ने ऐसे ऑपरेशन कर पूरे विश्व में भारत की सैन्य शक्ति का लोहा मनवाया है।सेना को खुली छूट दी गई है,जिससे पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों और आतंकियों को ऊपर पहुंचाने का काम कर रही है।इस मौके पर नगर मण्डल पश्चिमी अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा,पूर्व जिला मंत्री प्रीतम केसरवानी,नगर उपाध्यक्ष सूरज निषाद,नगर महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह,पूर्व सभासद विनोद मौर्या,मंत्री धीरज तिवारी,महंथ शिवाला शक्ति केन्द्र संयोजक सागर आनंद,ओमप्रकाश मौर्या,अंकित धवन,अभिषेक यादव,पवन कुमार,गिरजा निषाद,शिव कुमार बिंद,उमेश कुमार,अनिल मौर्या,वेंकटेश त्रिपाठी,आनंद यादव,शंभु सोनकर,मदन लाल मौर्या,उमाशंकर मौर्या,सुरेश सोनकर,राजेंदर मौर्या,संतोष मौर्या,रामनवल मौर्या,नंदा सोनकर,हरिशंकर मौर्या,शनि सोनकर,रामलाल मौर्या,निलेश दूबे आदि कार्यकर्तागण जनतागण उपस्थित रहे।
................. बिजली का बिल देने के बाद बिजली आपूर्ति पुराने ढर्रे पर ड्रामड गंज क्षेत्र में बिजली का बिल देने के पहले 2 दिन तक विद्युत आपूर्ति ठीक-ठाक रही 8 से 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति रही प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली का बिल देने के बाद पूरे दिन से बीती रात तक बिजली गायब रही इस भीषण गर्मी में रात भर क्षेत्र की जनता करवट बदलते हुए पसीना पोछते हुए बिजली विभाग को धन्यवाद देते हुए रात गुजारी क्षेत्र की जनता बिजली विभाग के कारनामे से बेहद आक्रोशित है किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुधर जाना चाहिए क्षेत्र की जनता का यही कहना है
................. केदारनाथ धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का मामला PM मोदी ने साइप्रस से CM धामी से मामले की जानकारी ली,ठोस कदम उठाने को कहा, HM अमित शाह ने भी CM से बातकर दिशा निर्देश दिए
............... होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर..!! मिर्ज़ापुर: जिला कमांडेंट होमगार्ड्स बी के सिंह का मिर्जापुर से बाराबंकी जनपद ट्रांसफर हुआ। मिर्ज़ापुर में विंध्याचल पाठक होंगे नये जिला कमांडेंट होमगार्ड्स
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.