News Express

इक पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर  गिरने से गंभीर रूप से घायल

इक पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर  गिरने से गंभीर रूप से घायल
ड्रामड ग॓ज
थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत कोटार गांव में बाइक पर पीछे बैठी महिला के अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत कोटार गांव में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी 35 वर्षीय ललिता देवी पत्नी संतोष कुमार मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार से मिलकर जा रही थी कोटार  गांव में मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों की सूचना पर एंबुलेंस घायल के पास पहुंचे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया गया वहां पर उपस्थित चिकित्सक ने चिकित्सा की गंभीर स्थिति होने के कारण मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया

................ अखिल भारतीय वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न मिर्ज़ापुर नगर के सिटी क्लब में आज अखिल भारतीय बैश्य हलवाई (मोदनवाल) समाज की राष्ट्रीय कार्यकारी की नई इकाई के पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था । संगठन का चुनाव 9 अप्रैल को भदोही में संपन्न हुआ था आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय गुप्ता पूर्व विधायक चायल कौशांबी और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी रहे मौजूद । इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि हलवाई समाज कभी हराम की नहीं खाता और समाज का वह गौरवशाली इतिहास रहा है कि भगवान को भोग लगाने से पहले हलवाई बनाई हुई भोग को चखता था और उसके बाद भगवान को भोग लगाया जाता है समाज में सम्मान के दृष्टि से हलवाई लोगों को देखा जाता है यह अलग बात है कि समाज के लोग बटे हुए हैं और उनके उत्थान नहीं हो रहा है उसकी सबसे बड़ी कमी सामाजिक एकता की है वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कहा कि समाज के लोगों को समाज के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए और मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है की नई कार्यकारी समाज के उत्थान के लिए भी कार्य करेगी उन्होंने कहा कि आप जिस समाज में पैदा हुए हैं अगर उसे समाज के उत्थान के लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए। शपथ ग्रहण करने वालों में ओमप्रकाश गुप्ता भदोही अध्यक्ष, डॉक्टर प्यारेलाल गुप्ता मुंबई कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ अनिल कुमार गुप्ता लखनऊ महामंत्री, श्री हनुमान प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष जबलपुर ,श्री विनय कुमार गुप्ता भदोही उपकोषाध्यक्ष, आय व्यय निरीक्षक के रूप में श्री पंकज गुप्ता भदोही ने शपथ ग्रहण किया इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर काफी लोगों ने शपथ ग्रहण । आज के इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल दास मोदनवाल, लल्लू राम मोदनवाल,अजय मोदनवाल, कमला शंकर मोदनवाल ,विष्णु जी मोदनवाल, मंगलदास मोदनवाल, विंध्यवासिनी मोदनवाल ,विनीत मोदनवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

News Image

............ सक्षम अधिकारियों के संरक्षण में राजगढ़ पुलिस। मीरजापुर - राजगढ थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा है मादक पदार्थ।मादक पदार्थों से हो रही पुलिस की अवैध कमाई। नीचे से उपर तक हो रहा बंदरबांट। भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी राजगढ़ पुलिस। अवैध व गैरकानूनी धंधों से कर रही जमकर वसूली। भाजपा सरकार का हो रहा बंटाधार। कानून व्यवस्था पर फेल हो रही योगी सरकार। आगामी चुनावों में मिलेगा करारा जवाब। राजगढ़ नदिहार बाजार के मध्य बकहर पुल के पास संगीता सर्वेसिंग सेंटर के सामने सड़क किनारे की गुमती में धड़ल्ले से दिन रात बिकता है गांजा।राजगढ़ मधुपूर सम्पर्क मार्ग पर स्थित सेमरा पुल के पास धड़ल्ले से संचालित हो रही है गांजा की दुकान । राजगढ़ चुनार मार्ग पर इंदिरानगर बस्ती में एक दिव्यांग महिला बेच रही है गांजा, भवानीपुर पचपेड़ियां में परचून की दुकानों पर बिक रही है शराब की बोतलें, स्थानीय युवकों को बना रहे हेरोईन के शिकार। ऐसे दर्जनों दुकानों से पुलिस को हो रही भारी कमाई। हल्के के दरोगा से लेकर कांस्टेबल तक लेते हैं महीना। अवैध कमाई के चक्कर में क्षेत्र हो रहा बर्बाद, जातीय समीकरण को साध रहे नेता। स्वजातीय थाना प्रभारी की काली करतूत पर डाल रहे पर्दा। विरोध के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई। भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था पर उठ रही उंगलियां। तरह तरह की हो रही चर्चा। ग्रामीणों ने एडीजी जोन का ध्यान आकृष्ट कराया है

News Image

................. गिट्टी लदी ट्रक में मोटरसाइकल सवार ने मारी टक्कर एक कि हुई मौके पर मौत दो गम्भीर रूप से घायल घायलों को भेजा गया ट्रामा सेंटर अहरौरा थाना क्षेत्र के कुदारन का मामला ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.