यह मामला अपने मिर्ज़ापुर ज़िले के लालगंज का है, यह एक कोचिंग टीचर है, जो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को कोचिंग पढ़ाता था।।
इसके फ़ोन में २० से अधिक हिंदू बच्चियों की नग्न फ़ोटोज़ वीडियो मिले हैं।।
यह मामला चर्चा में तब आया, जब हाल में ही इसने अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली एक बालिका को ब्लैकमेल करके भगा ले जाने की कोशिश की।।
बताया जा रहा है इसका पूरा समूह है और ऐसी ना जाने कितनी हिंदू बच्चियों को ये ब्लैकमेल करके उनका बलात्कार करते हैं, और उन्हें भगा के ले जाते है, बाहर देशों में ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग के लिये।।
ध्यान दीजिए ये हमारे आपके बीच स्कूल में पढ़ाने वाला 40 वर्ष का अध्यापक है।। और उसी स्कूल में पढ़ने वाली छोटी छोटी बच्चियों इनका शिकार..
............... ब्रेकिंग न्यूज़ "शादी में पनीर न मिलने पर सिरफिरे ने बारातियों पर चढ़ाई बस, दूल्हे के पिता समेत 6 लोग गंभीर!" चंदौली के नियमाबाद, हरिहरपुर गांव में एक अजीबो-गरीब और दर्दनाक घटना सामने आई है। पनीर ना मिलने से नाराज़ एक सिरफिरे युवक ने शादी समारोह में बवाल काटते हुए बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं, आरोपी ने शादी वाले घर की दीवार भी तोड़ डाली। घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बारातियों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल शादी की रस्में पुलिस और ग्रामीणों की देखरेख में पूरी कराई गईं।
.............. बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी से उतरी स्थानीय निवासियों ने भीषण गर्मी में जहरीले जंतु ओ और मच्छरों के प्रकोप के साथ रतजगा की ड्रामड गंज क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है यह समस्या लगभग मार्च से प्रारंभ हो गई 24 घंटे में तीन से चार घंटे तक ही बिजली क्षेत्रीय निवासियों को मिलती रही है लेकिन 24 घंटे से बिजली आपूर्ति नहीं हुई है भीषण गर्मी में जहरीले जंतुओं के भय के साए में और मच्छरों के प्रकोप के साथ रत जगा हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से अ व्यवस्थित रही यह समस्या महीनों से है कभी लो वोल्टेज और 24 घंटे में 3 से 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही लेकिन 24 घंटे से पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बंद है स्थानीय नागरिक इस समस्या के कारण रत जगा करने के लिए मजबूर है जबकि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए 18 से 20 घंटे तक विद्युत आपूर्ति का दावा करती है लेकिन बिजली विभाग सरकार के दावे से उलट कार्य कर रही है इसके कारण क्षेत्रिय नागरिकों में काफी आक्रोस व्याप्त है
............ चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में चोरी का प्रयास किया ड्रामड ग॓ज चोरों के सक्रियता के कारण विद्यालय भी सुरक्षित नहीं रहे चोरों ने विद्यालय के गेट का दरवाजे का ताला तोड़ दिया और चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीती रात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय कटरा का ताला तोड़ दिया लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हुए हैं
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.