News Express

आज दिनांक 25.04.2025 को जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा रंगीता पुत्री स्वर्गीय राजकुमार

मीरजापुर 

आज दिनांक 25.04.2025 को जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा रंगीता पुत्री स्वर्गीय राजकुमार, निवासी ग्राम-धौरुपुर, राजपुर, विकास खंड-सिटी, जनपद-मीरजापुर के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक ही परिवार के सात अनाथ बच्चों में से तीन बच्चों को स्पॉन्सरशीप योजना, जिसमें धनराशि रू0 4,000/- प्रतिमाह की दर से प्रत्येक बच्चे को एवं एक बच्चे को  मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, जिसमें धनराशि रू0 2,500/- प्रतिमाह की दर से प्रदान किये जाने हेतु बच्चो का खाता खोलवाते हुए उन बच्चो का आवेदन पत्र भरवाते हुए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस के साथ ही साथ उन बच्चो को राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाया गया। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी द्वारा   बच्चो को आवास प्रदान कराये जाने , शिक्षा प्रदान कराये जाने व अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान किये जाने हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देश दिया गया।

................. मां विन्ध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विन्ध्याचल धाम व परिसर में बीडीएस/एस चेक व डॉग स्क्वाड द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर करायी गई संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग मीरजापुर विंध्याचल मां विन्ध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान-अंजय सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विन्ध्याचल-अमित कुमार व प्रभारी विन्ध्यधाम-बालमुकुन्द मिश्रा द्वारा बीडीएस/एस चेक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ विन्ध्याचल धाम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान बीडीएस/एस चेक टीम व डॉग स्क्वाड द्वारा मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम व परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की सघन चेकिंग की गई ।

................. *जय श्री राम शनिवार, 26 अप्रैल 2025 के मुख्य समाचार

................... Slug- घरों में घुस रहा नाली का पानी Date- 26/04/28 Place- मिर्जापुर Report - Anchor- सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, चलना दुश्वार जनपद मिर्जापुर के महुवरिया स्थित तहसील कार्यालय के पीछे ऑफिसर्स कॉलोनी में बीते एक सप्ताह से नाली जाम है। नाली का पानी सड़क पर बह रहा है और नालियां बजबजा रही है। वर्तमान में नालियों का गंदा पानी अब सड़कों के साथ कुछ लोगों के घरों में भी घुसने लगा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी हो रही समस्या बड़ी बात तो यह है ऑफिसर्स कॉलोनी में जनपद के कई अधिकारियों का भी आवास है, और कुछ अधिकारियों के आवास के बाहर भी नाली का गंदा पानी जमा है लेकिन अब तक नगर पालिका की तरफ पानी को निकलने की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई स्थानीय लोगों से मिली जानकारी लगभग 1 महीने पहले से नाली जाम थी जिसकी सूचना नगर पालिका को की गई थी और उसके बाद भी जब नगर पालिका द्वारा नाली की सफाई नहीं हुई तो धीरे-धीरे नाली ओवरफ्लो हो गया और नाली एकदम जाम हो गई और लगभग एक सप्ताह से गंदे नाली का पानी लोगों के घरों में जाने लगा स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूली बच्चे आते हैं बुजुर्ग महिलाएं आती हैं आए दिन कोई ना कोई नाली में गिरता रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस कॉलोनी में सभी विभागीय लोग ही रहते हैं और बगल में जज साहब का भी मकान है उन्होंने भी नगर पालिका के अधिकारियों को फोन किया लेकिन उसके बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई Bite-1 शशांक शेखर स्थानीय Bite-2 लालमनी पटेल

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.