पंचायती राज दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ
ड्रामड गंज
शानन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम पंचायती राज दिवस सकुशल संपन्न हुआ इसके अंतर्गत संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई और स्वच्छता तथा प्लास्टिक मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करने का प्रयास किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा देवहट के अंतर्गत दशहरा मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि रूपेश श्रीवास्तव एडियो पंचायत हलिया सेवानिवृत्ति अध्यापक शंकरपाल मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम में अन्य ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट धीरज मिश्रा शिव गोविंद चौरसिया विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि धीरज केसरी भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष मंडल उपाध्यक्ष संजीव केसरी अनिल केसरी विजय कुमार पाल संजय सिंह पिंटू केसरी अरविंद गुप्ता आशुतोष पांडे य लाल बहादुर पाल सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे सर्वप्रथम पहलगाम में मारे गए भारतीय नागरिकों को मौन श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद कार्यक्रम में एडियो पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ने स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरूक किया और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाने पर जोर दिया सभी को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शपथ दिलाया गया कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर केसरी ने किया और समापन बाजार में भ्रमण करके लोगों को जागरूक किया तथा स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया
...... कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी के शोकाकुल परिवार से भेंट और श्रद्धांजलि दी। योगी बोले- हमारी सरकार बर्बर और अमानवीय घटना को लेकर कार्य करना जानती है। विषैले फनों को कुचलने का काम होगा। हर आदमी घटना के परिणाम को देखेगा।
...... ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ निम्नलिखित 5 अहम कदम उठाए हैं: 1. सिंधु जल संधि (1960) को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को स्पष्ट, ठोस और स्थायी रूप से नहीं छोड़ता। 2. अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) को तुरंत बंद किया जाएगा। वैध दस्तावेज़ों के साथ पाकिस्तान गए नागरिक 1 मई 2025 से पहले लौट सकते हैं। 3. SAARC वीज़ा छूट योजना (SVES) के अंतर्गत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत यात्रा की अनुमति नहीं होगी। पहले जारी सभी वीज़ा रद्द माने जाएंगे, और वर्तमान में भारत में रह रहे नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ना होगा। 4. नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को Persona Non Grata घोषित किया गया है। उन्हें एक सप्ताह में भारत छोड़ना होगा। भारत भी अपने रक्षा सलाहकारों को इस्लामाबाद से वापस बुलाएगा। 5. दोनों उच्चायोगों की कुल स्टाफ संख्या को 55 से घटाकर 30 किया जाएगा। यह प्रक्रिया 1 मई 2025 तक पूरी होगी। CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) ने देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सभी सुरक्षा बलों को उच्च सतर्कता में रहने का निर्देश दिया है।
................ 30 सालों से फरार आतंकी गिरफ्तार UP–ATS ने खालिस्तानी कमांडो फोर्स (KCF) के फरार आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को पंजाब से गिरफ्तार किया। मंगत जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पिछले 30 साल से फरार था। इसका भाई KCF चीफ संगत सिंह 1990 में पंजाब पुलिस के एनकाउंटर में मारा जा चुका है। मंगत गाजियाबाद पुलिस का वांटेड था।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.