News Express

प्रयागराज की बिटिया ने UPSC में टॉप कर अपने जनपद व माता पिता का व समाज का नाम रौशन किया ।

प्रयागराज की बिटिया ने UPSC में टॉप कर अपने जनपद व माता पिता का व समाज का नाम रौशन किया ।

.............. छल पूर्वक दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार- कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र कछवां पर 28.फरवरी.2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध छल पूर्वक दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-18/2025 धारा 69 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कछवां को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अप्रैल.2025 को उप निरीक्षक राधेश्याम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से नामजद अभियुक्त त्रिलोकी सरोज पुत्र राजनाथ सरोज निवासी पुरे थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

.............. भाजपा ने किया गांव चलों अभियान के तहत बाबा साहब का गुणगान कछवा । क्षेत्र के गडौली व सेमरी ग्राम पंचायत के दलित बस्ती में भाजपा की तरफ से बाबा साहेब के समान में गांव चलों अभियान में डाक्टर भीमराव आंबेडकर का गुणगान किया। प्रवासी पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि बाबा साहब को सम्मान मिले। साजिश करके उन्हें चुनाव हरवा दिया जाता था। प्रदेश की भाजपा सरकार बाबा साहब की हर धरोहर को संरक्षित कर रही है। बाबा साहब के नाम से कई योजनाएं चलाकर सभी को रोजगार, शिक्षा व आत्म निर्भर भी बना रही है। भाजपा के कछवा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि बाबा साहब के अतुलनीय योगदान को कोई भी नहीं भुला सकता। अन्य पार्टियों ने बाबा साहब का नाम लेकर लोगों को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है। वहीं भाजपा सरकार ने बाबा साहब के सम्मान में कोई आंच आने नहीं दिया। आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान के निर्माण तक बाबा साहब का विशेष योगदान हैं। इस दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सरोज, आशीष मिश्रा, कन्हैया लाल, प्रशांत कुमार, दिनेश कुमार, शोले सोनकर, दिनेश सरोज,सिताराम सोनकर, मिथलेश चौबे आदि मौजूद रहें।

............ जम्मू एवं कश्मीर पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दिया गया मिर्जापुर। जम्मू एवं कश्मीर में पर पहलगाव दो दर्जन से अधिक लोगों की निर्मम हत्या के सम्वेदनशीलता एवं सम्मवेदना में मृतात्मा की शांति के लिए आवास विकास कालोनी राजीव गांधी पार्क में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और दो मिनट मौन होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान कांग्रेस नेता सुधाकर शशि भूषण दुबे कंचनीय राजधार दुबे पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति पप्पू संतोष यादव अशोक कुमार गुप्ता नरेश चंद शर्मा वीनू दुबे रामकुमार

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.