News Express

पहलगाम आतंकी हमले में हमने नेवी अफसर को खोया !!

................

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। 
         निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है।
         समूचा देश इस आतंकी घटना के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है और इस अक्षम्य एवं जघन्य आतंकी घटना के दरिंदो को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए।

News Image

............... J&K : पहलगाम आतंकी हमले में IB ऑफिसर मनीष रंजन की हत्या। बिहार निवासी मनीष हैदराबाद में पोस्टेड थे। छुट्टी पर कश्मीर गए थे। पत्नी और 2 बच्चों के सामने आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।

News Image

............... J&K : पहलगाम आतंकी हमले में UP के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम की फरवरी में शादी हुई थी। परिवार के 11 लोग कश्मीर घूमने गए थे। शुभम जब घुड़सवारी कर रहे थे, तब आतंकियों ने उन्हें सिर में गोली मारी।

.............. प्रधानमंत्री दो दिन के सऊदी अरब के दौरे पर गए हुए थे आज रात ही वो अपने दौरे को रद्द कर लौट रहे है जेद्दा से लौट रहे है आज रात को ही प्रधानमंत्री पुलवामा के भयानक आतंकी हमले के बाद 2 दिन के दौरे को अब एक दिन का कर ही लौट रहे है,प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब मैं रात्रि भोज को भी किया स्थगित बिना भोज किये लोटे प्रधानमंत्री अगले 48 घण्टे में जवाबी कार्यवाही सम्भव

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.