News Express

पत्नी और बेटे ने मिलकर की पति की हत्या

प्रयागराज / अपडेट

पत्नी और बेटे ने मिलकर की पति की हत्या

शराब पीने के विवाद में पति की हत्या। लाठी-डंडों से दोनों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

घटना मांडा थाना क्षेत्र के मडार की है?

............ अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर अपराधी चोरी के अष्टधातु की मूर्ति (वजन-15 कि.ग्रा.) के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद मीरजापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटना कारित कर सामानों की खरीद/बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 20.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना चुनार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के सामानों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगवां खरहटिया के पास से मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1.अभिमन्नू उर्फ मन्नू पुत्र राजाराम निवासी बलुआ बजाहुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 2. नागेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 जोखन प्रसाद निवासी बलुआ बजाहुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 3.रविकान्त उर्फ सोनू पुत्र राजकुमार निवासी डुलहाडौल थाना चुनार जनपद मीरजापुर बताया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का अष्टधातु की मूर्ति (वेणू गोलाप की मूर्ति) बरामद किया गया । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन संख्या UP 63 AH 3473 को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 193/2025 धारा- 16 प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904, 25 प्राचीन वस्तु एवं कला खजाना अधिनियम 1972 व धारा 317(2),317(5) बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

................ धारदार हथियार नहीं बल्कि नीला ड्रम वाली धमकी श्रावस्ती -4 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां, घर में रखे 80 हज़ार रुपए और जेवर लेकर भागी गिरवी जमीन छुड़ाने को पैसे इकट्ठा कर रहा था पति, पत्नी का गांव के ही युवक राकेश के संग प्रेम संबंध पति के विरोध करने पर देती थी ‘नीले ड्रम की धमकी’, फरार पत्नी को कई दिनों से तलाश रहा पति वासुदेव पत्नी व प्रेमी के खिलाफ पति ने गिलौला थाने में दी तहरीर, गिलौला थाना क्षेत्र के खडेला गांव की घटना

............ मंडप कार्यक्रम में डीजे को लेकर हुआ बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस से भिड़े रिश्तेदार-परिजन, महिलाओं ने सिपाही, चौकी प्रभारी को दांतों से काटा, 9 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज,एक महिला सहित 7-8 लोगों को गिरफ्तार किया, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खेरा मोहल्ले का मामला. ............ देवरिया पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, ट्रॉली बैग में मिला अज्ञात शव, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मारा, शव को पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए बैग में रखा, पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया, प्रेमी फरार, शव पकड़ी पटखौली गांव के पास खेत में फेंका था, घटना मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव की। ............. मिर्जापुर ।रेलवे ट्रैक के पास मिला सिपाही का शव, नारायनपुर में सिपाही का था पोस्टिंग, गाजीपुर जनपद के सुहावल थाना के युवराजपुर गांव निवासी दीपक सिंह 39 का रहने वाला था हेड कांस्टेबल।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.