News Express

03 शातिर अपराधी चोरी के अष्टधातु की मूर्ति (वजन-15 कि.ग्रा.) के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद

अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 

03 शातिर अपराधी चोरी के अष्टधातु की मूर्ति (वजन-15 कि.ग्रा.) के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद

मिर्जापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटना कारित कर सामानों की खरीद/बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 20.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना चुनार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के सामानों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगवां खरहटिया के पास से मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1.अभिमन्नू उर्फ मन्नू पुत्र राजाराम निवासी बलुआ बजाहुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 2. नागेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 जोखन प्रसाद निवासी बलुआ बजाहुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 3.रविकान्त उर्फ सोनू पुत्र राजकुमार निवासी डुलहाडौल थाना चुनार जनपद मीरजापुर बताया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का अष्टधातु की मूर्ति (वेणू गोलाप की मूर्ति) बरामद किया गया । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन एम.वी. एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पुलिस द्वारा मुकदमा 16 प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904, 25 प्राचीन वस्तु एवं कला खजाना अधिनियम 1972 व  बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

News Image

................ बिग ब्रेकिंग न्यूज़ कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, पत्नी पल्लवी हिरासत में बेंगलुरु के HSR लेआउट स्थित घर में रविवार शाम कर्नाटक के पूर्व DGP और 1981 बैच के IPS अधिकारी ओम प्रकाश (68) की उनकी पत्नी पल्लवी द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पल्लवी ने एक रिटायर्ड IPS अधिकारी की पत्नी को वीडियो कॉल कर हत्या की बात कबूली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ओम प्रकाश को खून से लथपथ पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। दंपती के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था।

News Image

............. अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी, लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार मिर्जापुर। अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी तो अधिवक्ता पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय बता दे की अधिवक्ता विनय कुमार पांडे का आरोप है कि बीते वर्ष 2024 के फरवरी माह में उनके गांव निवासी जोगेश तिवारी व उनके पुत्र द्वारा अधिवक्ता व उनके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है किसको लेकर विपक्षी नाराज हैं और आए दिन अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे भयभीत होकर न्याय की गुहार लगाने अधिवक्ता विनय कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे अधिवक्ता ने बताया कि मेरा नाम विनय कुमार पांडे है मैं ग्राम कसौली थाना पड़री जिला मिर्जापुर का रहने वाला है पेशे से अधिवक्ता हूं सिविल कोर्ट मिर्जापुर में प्रैक्टिस करता हूं, मेरे गांव के योगेश तिवारी, राकेश तिवारी और उनका लड़का किशन तिवारी यह लोग अभ्यस्त अपराधी है समाज में इनका भय व्याप्त है यह लोग बीते 11.2.2024 को हमारे घर पर चढ़कर हम लोगों को मारा पीटा जिससे हम और हमारे परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उसे मामले में हमने थाना पड़री में एक मुकदमा अपराध संख्या 32/24 दर्ज कराया था इसके संबंध में मैं न्यायालय में पैरवी करता हु और अपने न्याय के लिया बात करता हूं और अब इनका कहना यह है कि आप लोग न्यायालय में पैरवी करना बंद कर दीजिए।

News Image

.............. कछवा वार्डो में बजबजा रही नालियां, समय पर नहीं हो रही सफाई क्षतिग्रस्त जाम नालियों की सफाई न होने से संक्रमण होने का खतरा लोगों को सता रहा कछवा मिर्जापुर। स्वच्छ भारत मिशन का नगर पंचायत में बुरा हाल है। आलम यह है कि नगर पंचायत के वार्ड शंकरपुर समेत नगर के अन्य वार्ड में नियमित साफ सफाई नहीं की जा रही है। कुछ वार्डो की नालियों की सफाई नहीं होने से कीचड़ से बजबजा रही है। तो कहीं नालियों से बहकर कीचड़ रास्तों में आने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। वहीं वार्ड की समस्या को लेकर वार्डवासी खुलकर सामने आने तैयार नहीं है। इनका कहना है कि यदि हम समस्या बताते है तो इस पर सफाई कर्मी कोई ध्यान नहीं देते वही नगर पंचायत कछवा का साफ सफाई को लेकर बुरे हाल है। कुछ नगर वासियों ने कहा कि यहां नियमित सफाई नहीं हो रही है। इससे नालियों में मच्छरों का डेरा है। ऐसे में मच्छरों व गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की चपेट में आने की आशंका है। सफाई कर्मी नियमित नालियों की सफाई नहीं कर रहे है। वहीं कुछ वार्डो में कचरा एकत्र करने वाला कंटेनर भी नहीं रखे गए है। जिसके कारण वार्ड का कचरा लोग नाली किनारे ही रखते है, जिससे कचरा नालियों में समा रहा है। इस और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। मुख्य वार्डो तक सीमित सफाई : साफ-सफाई अब सिर्फ मुख्य मार्ग तक ही सीमित रह गई है। वार्डो के अंदर के क्षेत्रों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे है। स्थानीय नागरीकों का कहना है कि एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है लेकिन नालियों की सफाई करने सफाई कर्मी और कचरा वाहन भी नहीं आते है। जिसके कारण नालियां जाम हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी बारिश के दिनों में होती है, क्योंकि बारिश का पानी नाली के गंदे पानी के साथ मिलकर सड़क में बहने लगता है। इससे दुर्गंध के अलावा मच्छर भी बढ़ जाते हैं, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है। नियमित सफाई की मांग : बता दे कि नगर पंचायत के कई वार्डों में नगर पंचायत द्वारा नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है। जिससे जहां-तहां कचरे का ढेर लगा हुआ है। वही वार्ड शंकरपुर में नालियो की सफाई महीनो से नहीं कराई गई। जिससे स्थानीय निवासियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण यहां आसपास गंदगी फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने कई बार सफाई के लिए नगर पंचायत में अपनी गुहार लगाई लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों ने वार्ड की नालियों की नगर पंचायत से नियमित साफ- सफाई कराने की मांग की है। क्षेत्र में बढ़ा संक्रमण का खतरा : नगर पंचायत में जगह-जगह बिखरा कचरा स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। क्षेत्र में सफाई कई दिनों तक नहीं कराई जाती है। सफाई नहीं होने से मच्छरों समेत संक्रमण का खतरा बना रहता है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.