मिर्ज़ापुर-57 ट्रक सीज,63 लाख का जुर्माना लगाया।
57 ओवरलोड, बिना परमिट के पकड़ी गई गाड़ियां सीज।
अहरौरा में पकड़ी गई बिना परमिट, ओवरलोड गाड़ियां।
खनन और परिवहन ने 63 लाख का ठोका जुर्माना।
सोनभद्र से मिर्जापुर तक बिना परमिट के चलती गाड़ियां।
एक परमिट पर 4 से 5 दिन चलाते हैं खनन की गाड़ियां।
वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर पकड़े गए सभी ट्रक।
............. मिर्ज़ापुर-प्रेमिका से शादी नहीं हुई तो युवक ने खा लिया जहर। युवक की शादी उसकी प्रेमिका से न कराकर घर वालों ने दूसरी लड़की से तय कर दी। युवक ने अपनी माता को अपने दिल की बात बताने के बाद विषाक्त का सेवन करर लिया। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचे। युवक एक युवती से प्रेम करता है। वह उसी लड़की से शादी करना चाहता है। पर घर वाले इसके खिलाफ हैं। उन्होंने युवक की शादी दूसरी लड़की के तय कर दी। लड़की पक्ष के लोग उसके घर पहुंचे। युवक के पिता ने उसका तिलक कराया। तिलक के बाद लड़की पक्ष के लोग चले गए।
................ युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
.................. कातिल बीबी और जहरीला सांप! मेरठ मेरठ के अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश दो दिन पहले उसके घर के बेड पर मिली थी. लाश के पास एक जहरीला वाइपर सांप भी पाया गया. बताया कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है. सांप ने अमित को 10 बार डंसा था पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी मौत सांप के काटने से नहीं, गला दबाने से हुई है अमित की पत्नी रविता से कड़ी पूछताछ हुई तो सांप के काटने की घटना कत्ल की सनसनीखेज वारदात में बदल गई. रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया था एक सपेरे से हजार रुपए में खरीद कर वाइपर सांप लाया गया. बेड पर अमित की गला दबाकर हत्या की गई और वाइपर सांप को अमित की कमर के नीचे दबाकर छोड़ दिया गया. लाश के नीचे सांप दबने से वह गुस्सा हुआ और उसने करीब 10 बार अमित की लाश को डंस लिया वाईपर सांपों की प्रजाति में सबसे विषैला माना जाता है अमित की कातिल उसकी पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप अब पुलिस हिरासत में है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.