ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत
अदलहाट - मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के शर्मा मोड़ त्रिमुहानी पर देर रात्रि ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो साइकिल सवार व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घनश्याम पटेल 52 वर्ष पुत्र रामजी निवासी बड़भुईली व रामाश्रेय 55 वर्ष पुत्र सुधराम निवासी उल्होपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर अपने - अपने साइकिल से अदलहाट बाजार स्थित शंकर जी के मन्दिर पर रामायण बोलने के लिए जा रहे थे। ये दोनों लोग जैसे ही अदलहाट बाजार स्थित शर्मा मोड़ त्रिमुहानी पर पहुंचे थे कि अहरौरा की तरफ से वाराणसी की तरफ गिट्टी लोड करके जा रही ट्रैक्टर ने दोनों साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना देर रात्रि की है। घटना की सूचना पर पहुंची अदलहाट पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। ट्रैक्टर का गुल्ला टूटने से ट्रैक्टर का बोंगा ट्राली डिवाइडर से टकरा गया जिससे डिवाइडर में दबकर दोनों की ब्यक्ति की मौत हो गई।
............... सुल्तानपुर ब्रेकिंग अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर हादसा, ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार। चार शिक्षिकाएं हुई लहुलुहान, उपचार के लिए पहुंची अस्पताल। घायल शिक्षिकाओं में गुप्तारगंज विद्यालय की अर्चना सिंह, कूरेभार कंपोजिट विद्यालय की नेहा, जमोली स्कूल की शिक्षिका ममता शर्मा और ऋचा रहीं शामिल। कूरेभार थानाक्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बोले, उपचार के बाद भेजा गया शिक्षिकाओं को घर।
................. गाजियाबाद में अपर आयुक्त भूपेंद्र शुक्ला सस्पेंड जीएसटी रिफंड में 3.50 करोड़ की धांधली मामला,10 साल पहले वैट व्यवस्था के समय धांधली हुई था,10 वर्ष पहले कानपुर में तैनाती के समय दिया था रिफंड
............... 172 वर्ष पहले भारत में रेल की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 को हुई। मुम्बई में वह दिन ऐतिहासिक था। उस दिन वहाँ सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। उस दिन दोपहर तीन बजकर पैंतीस मिनट पर 21 तोपों की सलामी के साथ बोरीबंदर से ठाणे के लिए पहली बार 14 डिब्बों की एक ट्रेन रवाना हुई थी। उस पर सवार थे 400 आमंत्रित यात्री। इस ट्रेन को तीन इंजन खींच रहे थे, जिनके नाम थे ‘सिंध, सुल्तान और साहब’। उस ट्रेन ने 34 किलोमीटर का सफर 1 घंटा 15 मिनट में तय किया था। तब से लेकर आज तक भारतीय रेल देश सेवा में तत्पर है। - रेल मंत्री
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.