News Express

थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बदमाश/शातिर दो गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 12 राशि गोवंश, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बदमाश/शातिर दो गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 12 राशि गोवंश, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

 मीरजापुर          

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सहित इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । मीरजापुर पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः12.04.2025 को थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जयकर खर्द जंगल में दौराने पुलिस मुठभेड़ में आकाश गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी सत्तनपुर रईसी थाना जंसा  जनपद वाराणसी व मनीष यादव उर्फ मंगरू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी गंज ख्वाजाजंसो की मढई अली नगर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया, जिसमे आकाश गुप्ता के बाये पैर में तथा मनीष यादव उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है । मौके से दोनों अभियुक्त आकाश गुप्ता तथा मनीष यादव के कब्जे से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन,12 राशि गोवंश तथा दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-29/2025 धारा-3/5A/8,5 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0,धारा-11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम-1960 थाना लालगंज मीरजापुर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

.............. 1. मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता, 04 किलो 240 ग्राम गांजा बरामद। 2. थाना लालगंज पुलिस ने एक वांछित तस्कर को किया गिरफ्तार। 3. गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ अशोक जायसवाल NCB द्वारा वांछित था। 4. आरोपी के पास से 4250 रुपये गांजा बिक्री के, 2120 रुपये नकद बरामद। 5. साथ ही एक अवैध चाकू भी हुआ बरामद। 6. आरोपी पर NDPS एक्ट के तहत दो नए मुकदमे दर्ज। 7. पहले से प्रयागराज व मीरजापुर में गांजा तस्करी के तीन केस। 8. गिरफ्तारी पतारकलां पंचायत भवन के पास से की गई। 9. पुलिस टीम में S.I. हरिकेश सिंह और सुरेन्द्र दूबे शामिल। 10. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान। RNI News मिर्जापुर ✍️✍️✍️

News Image

............ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गोली कांड के आरोपी हुए गिरफ्तार रंगदारी वसूली के चक्कर में चली गोली कछवा स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरा चौराहे पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। विवेक सिंह व अमित सिंह को पकड़ा गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। मालूम हो कि घटना 11 तारीख की सुबह 8:30 बजे की है। दो बाइक सवार विवेक सिंह और बऊ यादव ने खैरा के रहने वाले 20 वर्षीय मनीष पांडे को पैर में गोली मारी थी। पुलिस अधीक्षक सुमन वर्मा ने तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। वही पूछताछ में विवेक सिंह ने बताया कि मनीष पांडे गांजा विक्रेताओं से प्रतिदिन 100 रुपये की वसूली करता था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने यह वारदात की। क्षेत्र के खैरा, पाहो, सीखड़ और मगरहा जैसे छोटे बाजारों में कई युवा गिरोह सक्रिय हैं। इन गिरोहों की वजह से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। जहां कई वर्षों से अवैध कार्य करने वालों से रंगदारी वसूली जा रही है। सोना व्यापारी, किराना दुकानदार और अन्य छोटे-बड़े व्यापारी इन गिरोहों से परेशान हैं। गिरफ्तार आरोपियों को सीएससी कछवा में मेडिकल जांच के बाद मिर्जापुर मुख्यालय भेज दिया गया है। यही हाल इस समय कछवा में भी चल रहा जुआ माफिया आए दिन युवाओं को जुआ खेला कर ब्याज पर पैसा देकर अवैध ढंग से पैसे की वसूली कर रहे। जिससे आए दिन मनबढ जुआ माफिया का हौसला बुलंद हो रहा है।

............... पारिवारिक कलह में पति-पत्नी पत्नी ट्रेन के आगे कूदे , पत्नी की जान,पति घायल। राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा रेलवे स्टेशन के इंदिरा नगर रेलवे लाइन पर आपस में विवाद करके प्रेमी प्रेमिका ट्रेन के सामने कूद गए जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी बुरी तरह से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेहतर इलाज के लिए प्रेमी को ट्रामा सेंटर। वाराणसी जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुर निवासी सोनू पाल 25 वर्ष पुत्र राम वृक्ष पाल अपने सहपाठी के साथ अनीता पाल 22 वर्ष के साथ राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 15 दिनों से रह रहा था। शनिवार को पति-पत्नी में आपस में विवाद हुआ और दोनों ने चुनार की तरफ से चोपन जा रही मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें अनीता पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि सानू पाल को गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची राजगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां उपस्थित डॉक्टरों ने अनीता पाल को मृत्यु घोषित कर दिया और सानू पाल को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि बताया कि आपकी विवाद में पति पत्नी उनके आगे खुद कर जान देने की कोशिश की जिसमें पत्नी की मौत हो गई है और पति बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर और पत्नी को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेजा गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.