तमिलनाडु-
नैनार नागेंद्रन होंगे तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष,अन्नामलाई की जगह लेंगे नागेंद्रन,अन्नामलाई ने तमिलनाडु में खूब मेहनत की ,लेकिन लोकसभा चुनाव में आलाकमान की आशा के अनुरूप विजय नहीं दिला पाए,कोड़ाबाज़ी पलानिस्वामी से उनकी ट्यूनिंग न होना,जाति एंगल आदि चर्चित मामलों के बाद अब वह दिल्ली लाए जा सकते हैं ,
गौरतलब है कि दिल्ली विजय के बाद अमित शाह मिशन तमिलनाडु पर काम कर रहें हैं,पलानिस्वामी उनके मिशन के ध्वजवाहक हैं , HM आज चेन्नई में संगठन के कील काँटें दुरुस्त कर रहें हैं !!
...... तमिलनाडु- चेन्नई में अमित शाह ने BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान किया - विधानसभा में मिल कर लड़ेगी AIADMK और BJP,1998 से AIADMK NDA का हिस्सा है तमिलनाडु में NDA की सरकार बनेगी,जीतने के बाद सब तय होगा- HM शाह !!
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.