वाराणसी गैंगरेप केस पर PM मोदी का सख्त रुख, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान गैंगरेप मामले पर नाराज़गी जताई है।
एयरपोर्ट पर ही CP मोहित अग्रवाल से जानकारी लेकर उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तस्वीर से प्रतीत हो रहा है पीएम मोदी वाराणसी के सीपी से नाराज हैं।
छात्रा को अगवा कर 6 दिन तक नशे में रखा गया था।
23 लोगों ने गैंगरेप किया, जिसमें अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
...... वाराणसी गैंगरेप केस पर PM मोदी का सख्त रुख, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
........ मिर्ज़ापुर राजकीय औद्योगिक परीक्षण संस्थान के एमपीसीए व एमईवी ट्रेड में तीन महीने से नहीं है शिक्षक छात्रों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार छात्रों ने कहा शिक्षक के न रहने से नहीं हो पा रही पढ़ाई बिना पढ़ाई के प्रतिदिन लौट जातें है छात्र दो महीने बाद है परीक्षा, बिना पढ़े छात्र हो जाएंगे फेल जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी
........ पुरानी रंजिश में मारी गोली, युवक हुआ घायल ------------------ पाहो बाजार में भरत मिलाप के मेले में भाई से हुई थी कहासुनी --------------------- कछवा मिर्जापुर-- विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह तथा बऊ यादव पुत्र धनगू यादव मोटरसाइकिल से आए 20 वर्षीय मनीष पांडेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी खैरा को समोसे की दुकान पर मारी गोली मनीष घायल हो गया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पर हुआ। जिसकी लिखित तहरीर स्वयं मनीष पांडेय ने कछवा थाने में दी है। आज शुक्रवार को सुबह मनीष पांडेय अपने घर से खैरा चौराहे पर समोसे के दुकान के सामने खड़ा होकर समोसा खा रहा था कि विवेक सिंह और बऊ यादव निवासी ग्राम -तिलंगा, थाना - राजातालाब, जिला वाराणसी आए और मनीष को निसाना कर गोली चला दी जिससे मनीष तत्काल वहीं गिर गया दुकान पर नास्ता कर रहे और ग्राहक भाग खड़े हुए और दुकानदार भी बंद कर घर में घुस गया पूरे खैरा चौराहे पर अफरातफरी मच गयी । लेकिन थोड़ी देर बाद मनीष स्वयं खड़ा हुआ और दूकान के सामने बेंच पर बैठ गया किसी ने पुलिस को सूचना दी तो खैरा चौकी से पुलिस के लोग आए मनीष को तत्काल कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए जहां इलाज हुआ तो पता चला कि मनीष के जांघ में कातूस के 24 छर्रे लगे हैं लेकिन डाक्टरों ने मनीष को जिला अस्पताल रेफर किया कि कही और छर्रे तो मांस पेशियों में नहीं फंसे हैं। मनीष पूर्ण स्वस्थ है। मनीष पांडेय ने बताया कि पिछले पाहों के भरत मिलाप के मेले में विवेक सिंह से मेरे भाई पर्री पाण्डेय का विवाद हुआ था जिसमें गाली गलौज भी हुआ था उसी के बदला लेने के लिए आज हमें गोली मारी गयी है। विवेक सिंह हत्या और हत्या के प्रयास में जेल भी जा चुका है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.