ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में भीषण आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
फतेहपुर और आजमगढ़ में 3-3, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2, जबकि गाज़ीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर में 1-1 मौतें हुई हैं।
आंधी-तूफान के चलते बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में भी 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
................ शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 के मुख्य सामाचार
.......................... वाराणसी गैंगरेप केस पर PM मोदी का सख्त रुख, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान गैंगरेप मामले पर नाराज़गी जताई है। एयरपोर्ट पर ही CP मोहित अग्रवाल से जानकारी लेकर उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तस्वीर से प्रतीत हो रहा है पीएम मोदी वाराणसी के सीपी से नाराज हैं। छात्रा को अगवा कर 6 दिन तक नशे में रखा गया था। 23 लोगों ने गैंगरेप किया, जिसमें अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
.................... बिग ब्रेकिंग मिर्जापुर पुरानी रंजिश में युवक को बीच बाज़ार मारी गोली बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग,पैर में गोली लगने से घायल हुआ युवक गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती आरोपी विवेक सिंह के ऊपर दर्ज है हत्या, हत्या के प्रयास सम्बन्धी कई संगीन मुकदमे क्षेत्र में विवेक सिंह वर्चस्व को लेकर पहले भी कर चुका है हत्या मामूली विवाद में आज दुर्दान्त अपराधी विवेक सिंह ने फिर चलाई गोली कछवा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार का मामला
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.