मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है।
भारत प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए तहव्वुर राणा ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन अमेरिका की अदालतों में उसकी कोई चाल सफल नहीं हुई। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है। मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत पहुंचने पर तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है।
राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के आखिरी दांव के रूप में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। राणा को भारत लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में भारतीय एजेंसियों की टीम पहुंच गई थी। फैसले के बाद टीम ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ राणा के प्रत्यर्पण की कागजी व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और हिरासत में ले लिया। राणा को लेकर टीम गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी
............ हरदोई तेज हवाओं और बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिज़ाज हरदोई में सुबह से तेज़ हवाओं और हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदल दिया। पिछले दिनों में बढ़ती उमस ने लोगों को परेशान करके रखा था लेकिन तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने मौसम का रुख बदल दिया मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। हरदोई सहित आसपास के इलाकों में तेज़ हवाए चलीं, जिससे आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिली। साथ ही, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे खेतों में खड़ी फसलों पर भी असर पड़ सकता है। मौसम का यह बदला मिज़ाज गर्मी के मौसम में थोड़ी राहत जरूर लेकर आया है, लेकिन इसके असर से बचाव भी जरूरी है।
............. ट्रक और डम्पर की टक्कर से डम्पर चालक की मौत ड्रामड गंज लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा मोड़ के पास बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। रीवा-वाराणसी हाईवे पर एक ट्रक और एक डम्पर में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग इतना भयानक था कि डम्पर चालक बब्बन बिंद अंदर फस गया और जलने से उसकी मौत हो गई। बुधवार की रात्रि लगभग 22.45 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत रीवा-वाराणसी हाईवे धसड़ा मोड़ के पास एक ट्रक (UP 63 T 2459) और डम्पर (UP 62 CT 3323) में टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने से डम्पर चालक फस गया और जलने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना लालगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन में लगे आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मृतक के शव और वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतक डम्पर चालक बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल मीरजापुर था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर ट्रक में जले हुए अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यातायात और कानून व्यवस्था मौके पर यातायात और शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक गलत साइट से आ रहा था, जिससे टक्कर हुई।
................. भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्लहा वार्ड में साफ सफाई किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गांव/वार्ड चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्लहा वार्ड में चौरा माता मंदिर के आस –पास स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया। श्री मनोज जायसवाल ने कहा कि 2014 देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए जनता से अपील की जब हम स्वच्छता रखेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे जायसवाल जी ने सभी मोहल्ले वाशियो से भी अपील की जिस तरह से हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं उसी प्रकार हममें से प्रत्येक व्यक्ति को अपने घरों के आस पास न गंदगी फैलाए और न दूसरों को फैलाने दे यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा तो निश्चित रूप से हमारा मोहल्ला,वार्ड,फिर नगर स्वच्छ दिखेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष डॉली अग्रहरि जी, प्रीतम केसरवानी जी,प्रदीप सोनकर जी,कमलेश मौर्य,राजेश सोनकर,भूपेंद्र सिंह,बाबूराम गुप्ता,शिवांशु सिंह,मनमोहन वैश्यवार,राजेंद्र कुशवाहा,वीरेंद्र मौर्य,सनत केसरी,सोनू दुबे,जगदीश सोनकर,नन्हे बिंद,रामपोश पटेल,अमित चंदेल,सुनील मोदनवाल,चिंटू गुप्ता, देवी साहू,सनत केसरी,विशाल श्रीवास्तव,अनूप गुप्ता,आशुतोष पांडेय,निशांत दुबे संजय जायसवाल विनोद सिंह, महेंद प्रजापति, शुभम प्रजापति, कन्हैया गुप्ता, बब्लू रत्ना, अभिषेक यादव, विनोद सोनकर, बैकुंठ केसरी, राहुल सिंह, आशीष यादव आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.