ब्रेकिंग न्यूज। गैपुरा। विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत नदिनी पुलिस चौकी के नीबी गहरवार गाँव के नउआ घाट पर सड़ी गली पीपल के पेड़ में फंसी लाश के दुर्गंध से डुबकी लगाने वालों का मन मिजाज कसैला हो गया। सुबह सुबह घाट पर स्नान करने पहुंचे गंगा भक्त नाक पर रुमाल रखकर किसी तरह से स्नान कर भाग निकले। जागरूक कार्यकर्ताओं ने बताया कि भोर में ही पुलिस को सूचना दी गई। किंतु शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में पुलिस हाथ खड़ी कर रही है।
.................. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पहुंचे पार्टी दफ्तर । समाजवादी पार्टी दफ्तर के आसपास भारी भीड़ । 3 बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद मंच पर मौजूद, सपा ज्वाइन करेंगे दद्दू के समर्थक भी बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय में मौजूद... पूर्व विधायक बख्शी तालाब सलाहुद्दीन सिद्दीकी भी सपा ज्वाइन कर रहे हैं.....
................. सपा नेता और चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई के ठिकानों सहित देश में करीब दस जगहों पर ईडी ने एक साथ रेड डाली. सोमवार की सुबह हुई कार्रवाई. तिवारी की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर 2023 में जब्त कर दिया था। इनकी कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड पर बैंकों के कंसोर्टियम का 1129.44 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है. बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने भी विनय तिवारी समेत कंपनी के समस्त निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
.......... नवरात्र के नौवे दिन महा गंगा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन विंध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित दैनिक माॅ गंगा आरती के नवरात्र के महा गंगा आरती के नौवे दिन रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी /अध्यक्ष प्रियंका निरंजन शामिल हुई व महा गंगा आरती का समापन किया गंगा आरती का शुभारंभ जिलाधिकारी /अध्यक्ष प्रियंका निरंजन को संकल्प कराकर माॅ गंगा का विशेष पुजन कराकर किया गया आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा संगीतमय माॅ गंगा महाआरती को प्रारंभ किया गया जिसमे आरती के पहले घाट को फुल माला झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया था आरती के समय घाट पर माॅ गंगा के भक्तों से पटा रहा जिसमे आरती के समय एक सौ एक थाली लेकर रिद्धी सिद्धी के रूप कन्याओं ने अर्चकों के पीछे से माता गंगा का आरती उतारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा की माॅ गंगा आरती को नवरात्र बाद घाट बनने के बाद और भव्य रूप दिया जाएगा पक्का घाट पर मछलियों को देखकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा की व दाना भी मछलियो को खिलाई मुख्य अतिथि को गंगा आरती संस्थापक/प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा माता का चित्र व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया इस मौके पर गंगा आरती टीम में आरती संस्थापक/ प्रमुख रामानन्द तिवारी जितेन्द्र मिश्रा प्रशांत उपाध्याय धीरज तिवारी साजन तिवारी दिनेश गुप्ता आनन्द तिवारी बलवंत सिंह गगन माली विश्वनाथ साहु रितिक मोदनवाल हिमांशु मिश्रा रमेश राज तिवारी रहे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.