News Express

सप्तमी की रात्रि में मां विन्ध्यवासिनी दरबार भक्तों की भीड़ के दृष्टिगत पुरानी व्हीआईपी बैरियर पर भीड़ को विभाजित करते अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला , नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय , उपजिलाधिक

सप्तमी की रात्रि में मां विन्ध्यवासिनी दरबार भक्तों की भीड़ के दृष्टिगत पुरानी व्हीआईपी बैरियर पर भीड़ को विभाजित करते अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला , नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय , उपजिलाधिकारी गुलाबचंद , क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ।

............... नवरात्र सप्तमी तिथि की रात्रि में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी तथा पुलिसमहानिरीक्षक आरपीसिंह ने मां विन्ध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्त किया । मां के दर्शन के पश्चात मेलाक्षेत्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शनिवार , रविवार अष्टमी , नवमी तिथि पर आने वाली श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते नजर आए । इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा , अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह , अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला , नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे ।

.............. चैत्र नवरात्र मेला-2025 के अवसर पर विन्ध्य धाम में भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम दर्शन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्वयं सम्पूर्ण विंध्याचल धाम(मां विंध्याचल,अष्टभुजा व काली खोह मंदिर) का भ्रमण कर तथा मां तारा देवी शक्ति पीठ परिसर पर पुलिस कर्मियों की नाइट विजन कैमरा के साथ व बाइक राइडर्स की ड्युटी लगाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी।

.................. मीरजापुर विंध्याचल आज दिनांकः04/05.04.2025 की मध्य रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा मां विंध्याचल, मां अष्टभुजा व मां काली खोह मंदिर का दर्शन पूजन करने भारी संख्या में आयें श्रद्धालुओं की सुरक्षा/व्यवस्था एवं सुगम दर्शन हेतु स्वयं विंध्यधाम परिसर का भ्रमण कर लिया गया जायजा तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा आज निशा की रात्रि में मां तारा देवी मंदिर परिसर व घाट पर तंत्र साधना करने आये तांत्रिकों पर सतर्क दृष्टि रखने हुए बाइक राइडर्स की ड्युटी लगा कर लगातार गश्त करायी जा रही है तथा साथ ही नाइट विजन कैमरा के बारे में पुलिस कर्मियों को जानकारी देते हुए व नाइट विजन कैमरा के साथ मंदिर परिसर पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त भ्रमण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर,थानाध्यक्ष विंध्याचल सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.